रीवा

VINDHYA HOSPITAL REWA रीवा विंध्या हॉस्पिटल के डॉक्टर सोनपाल जिंदल के ऊपर लगा उपचार में लापरवाही का आरोप

रीवा ।

MP REWA VINDHYA HOSPITAL NEWS TODAY : रीवा विंध्या हॉस्पिटल के डॉक्टर सोनपाल जिंदल के ऊपर लगा उपचार में लापरवाही का आरोप गले का ऑपरेशन करने की जगह कर दिया पेट का ऑपरेशन चली गई मरीज की जान परिजनों ने लगाया किडनी निकालने का आरोप

VINDHYA HOSPITAL REWA पूर्व में संजय गांधी हॉस्पिटल में उपचार हेतु करवाया गया था भर्ती जहां से विंध्या हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए बोल दिया गया था हालत गंभीर होने के बाद ऑपरेशन कर शाम को दे दी गई थी छुट्टी

रीवा विंध्या हॉस्पिटल में मरीज का गलत तरीके से ऑपरेशन करके छीन लीं गई जिन्दगी रीवा पुष्पराज नगर निवासी सुमित विश्वकर्मा जो शहनाई पैलेस गार्डन दुआरी में सेंट्रिंग का कर रहा था कार्य करते वक्त करंट लगने की बजह से ऊंचे टावर से गिर जाने से गले में गंभीर चोट आ गई थी ।

MP REWA VINDHYA HOSPITAL NEWS जिसकी वजह से उसके गले की नस दब गई थी उपचार हेतु रीवा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहा डाक्टर सोनपाल जिंदल के द्वारा मरीज का उपचार किया जा रहा था डाक्टर के द्वारा गले मे सूजन होने के चलते गले की नश दब जाने के कारण आपरेशन के लिए विंध्या हॉस्पिटल में भर्ती होने को कहा गया ।

जहां डॉक्टर सोनपाल जिंदल के कहने पर मरीज सुमित विश्वकर्मा के परिजनो 1 जुलाई को भर्ती किया और 2 जुलाई डाक्टर सोनपाल जिंदल के द्वारा विंध्या असप्ताल में मरीज का ऑपरेशन किया गया मरीज के परिजनों के बताए अनुसार मरीज के गले का ऑपरेशन करना था मगर डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है जहां डॉक्टर सोनपाल जिंदल के द्वारा मरीज के पेट का ऑपरेशन कर दिया गया ।

REWA HOSPITAL VIDEO जिसके बाद परिजनों ने किडनी निकालने का डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है और हालत गंभीर होने पर ऑपरेशन के दिन ही उसे वहां से बाहर कर दिया गया था जिसके चलते मरीज की जान चली गई ।

वहीं जब इस बात की जानकारी डॉक्टर सोनपाल जिंदल से मीडिया कर्मियों के द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो डॉक्टर कॉलोनी में फोन के माध्यम से डॉक्टर के कर्मचारी के द्वारा बोल दिया गया कि वह डॉक्टर कॉलोनी में नहीं बैठते हैं विंध्या हॉस्पिटल में ही मिलेंगे वहीं जाकर उनसे बात करिए । मरीज के परिजनों ने शहनाई मैरिज गार्डन के मालिक रजनीश द्विवेदी पर आरोप लगाया कि जब सुमित विश्कर्मा को करंट लगा था तो मालिक द्वारा बोल दिया गया कि चार-पांच घंटे तक यही पड़ा रहने दो ठीक हो जाएगा

अगर समय पर हॉस्पिटल का उपचार मिलता तो घायल की जान बच जाती कहीं ना कहीं शहनाई गार्डन संचालक रजनीश द्विवेदी भी इस मौत का जिम्मेदार है जिसके खिलाफ चोरहता थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

ALSO Rewa Hospital news -सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सीआईएसएफ के जवान को बंधक बनाकर डॉक्टरों ने पीटा

#REWA HOSPITAL VIDEO,

Leave a Reply

Related Articles