रीवा

REWA KHAIRA NEWS खैरा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर,15 दिनों से छाया हुआ है अंधेरा

रीवा ।

MP REWA KHAIRA NEWS ग्राम पंचायत खैरा में करीब 15 दिन से लोग अंधेरे में रह रहे हैं एवं इस गर्मी को बर्दाश्त कर रहे हैं खैरा बाजार के समीप का ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिन पहले जल चुका है आज दिनांक तक शासन प्रशासन एवं विद्युत विभाग किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया बस दिलासा देते रहे कल लग जाएगा 2 दिन में लग जाएगा माननीय सांसद महोदय जी ने 2 दिन में लगने का वादा कर गए थे ।

MP REWA KHAIRA आज दसवां दिन है ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगा एवं माननीय विधानसभा अध्यक्ष दादा भाई गिरीश गौतम के पास भी ग्राम पंचायत के लोग गुहार लगा चुके एवं विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों से अपनी व्यथा दयनीय स्थिति

बता चुके लेकिन आज तक किसी भी विद्युत कर्मचारी एवं शासन प्रशासन की नजर इस खैरा ग्राम पंचायत पर नहीं गई छोटे-छोटे बच्चे एवं बुजुर्ग इस गर्मी मे कैसे अपना जीवन व्यतीत करते होंगे ।

आज दिनांक 06 07 2021इंतजार किया लेकिन कल दिनांक 07। 07 2021को ग्राम पंचायत की जनता एवं उपभोक्ता विद्युत विभाग ढेरा सब स्टेशन में अपने निजी वाहनों से जैसे ट्रैक्टर मोटरसाइकिल जीप एवं पैदल जाकर सब स्टेशन ढेरा का घेराव करेंगे।

सभी का कहना है कि जब तक खैरा ग्राम पंचायत में ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता तब तक सब स्टेशन में बच्चे बुजुर्ग सभी लोग बैठे रहेंगे इस धरने से जान माल की जो भी नुकसान होगी उसका जवाबदार शासन प्रशासन एवं विद्युत विभाग होगा , निवेदक समस्त ग्राम पंचायत खैरा निवासी विद्युत उपभोक्ता

ALSO REWA KHAIRA VILLAGE NEWS खैरा पंचायत में वैक्सीनेसन का जायजा लेने पहुंचे BMO पंकज सिंह गहरवार

#REWA KHAIRA NEWS,

Leave a Reply

Related Articles