रीवाविंध्य

Rewa news:निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मऊगंज और रीवा जिले में पांच हजार से ज्यादा मतदाता के नाम जुड़े

 

Mp rewa news:मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश द्वारा रीवा और मऊगंज में विशेष शिविर का आयोजन किया गया| जिसके तहत 5000 मतदाताओं के नाम जोड़े गए अब तक 30299 नए आवेदन भी आए हैं| हम आपको बता दें कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को किया गया है|

 

8 विधानसभा से आए आवेदन

मिली जानकारी के मुताबिक आठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के संबंध में 30299 आवेदन आए हुए हैं |इनमें से 20000 आवेदन पत्र मतदाता सूची के नाम पर शामिल कर लिए गए हैं |मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए शिविर का आयोजन भी किया गया था और इन शिविर में 5000 से अधिक पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है|

 

मनगवां विधानसभा क्षेत्र मैं सर्वाधिक जुड़े नाम

 

मतदाता सूची में मनगवां विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 3265 नाम जुड़े हैं |जबकि सिरमौर में 1938 सेमरिया में 2575 में त्योथर मे और देवतालाब में 2599 आवेदन प्राप्त हुए हैं|

 

कलेक्टर ने शिविर का किया निरीक्षण

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और सभी एसडीएम ने इन शिविरों का निरीक्षण किया जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र से आया आवेदन पर मतदाता सूची में नाम जोड़ा गया|

 

1 अक्टूबर 2023 से 18 वर्ष की आयु की सूची

उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में शिविर लगाए जा रहे हैं |आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज कर नाम जोड़ने की कार्रवाई भी की जा रही है|

 

2023 में होंगे मध्य प्रदेश के चुनाव

 

मध्य प्रदेश के चुनाव इस साल के नवंबर दिसंबर में हो सकते हैं जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है |इसी क्रम में मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए कई शिविर लगाए जा रहे हैं |जिससे ज्यादा ज्यादा युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकें |

Rewa news today:रीवा शहर में लूट के अपराधी बेखौफ एक के बाद दूसरी घटना को दिया अंजाम

Rewa LOKAYUKT : रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, 50000 की रिश्वत लेते प्रिंसिपल गिरफ्तार

Leave a Reply

Related Articles