मध्यप्रदेशसीधी

Sidhi News : पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, फिर किया आत्महत्या

 

सीधी न्यूज़ : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है, जहाँ पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी ही जीवन साथी की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभय राज यादव (34) ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी सविता यादव (30) पर धारदार कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद अभय ने घर के अंदर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना सुबह करीब नौ से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। पति-पत्नी के दो मासूम बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी हैं, जो इस हादसे के बाद अनाथ हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर घटना से अवगत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Rewa News : बाणसागर प्रोजेक्ट में 180 करोड़ का घोटाला, शिकायत के बाद मचा हड़कंप

Leave a Reply

Related Articles