
Mauganj News : धांन उपार्जन केन्द्र नईगढ़ी रामपुर में धांधली,
धान में खखरा मिट्टी की मिलावट के साथ क्रेता और विक्रेता में हो रही बन्दर बांट
रिपोर्ट : मो. रफीक
Mauganj News : कुछ विक्रेताओं द्वारा कमीशन न देने पर धांन वापस की गई
समिति प्रबंधक से पूछे जाने पर कहा जो छापना है छापो हम किसी से नहीं डरते,
आप को बता दूं कि नवनिर्मित जिला मऊगंज अन्तर्गत नईगढ़ी रामपुर जगदीश वेयर हाउस के पास धांन उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी में समिति प्रबंधक क्रेता और विक्रेता में बन्दर बांट कर रहे हैं लोगों द्वारा धांन में धांन खखरा और मिट्टी के छोटे छोटे टुकड़े मिश्रित कर धांन उपार्जन की गई है कुछ विक्रेता ओं का कथन है कि क्या जिला मऊगंज रीवा प्रशासन द्वारा इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जाएगी अथवा इसी तरह होता रहेगा और प्रशासन मौन धारण कर गहरी नींद में सोता रहेगा और प्रशासन को चूना लगा कर आंख में धूल झोंकने में कामयाबी हासिल करते हुए इन लोगों की संख्या में वृद्धि होती रहेगी.
अब देखना है कि जिला मऊगंज कलेक्टर महोदय इस पर क्या निर्णय करते हैं।
Rewa BJP : वीरेंद्र गुप्ता बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत