SIDHI NEWS : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा नालसा (मानसिक विकलांगता वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2024 का गठन किया गया है। उक्त समिति के सदस्यगण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के मार्गदर्शन में सोमवार दिनांक 30.12.2024 को ए.डी.आर. सेंटर भवन में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ रवि पटेल ने बताया कि मानसिक विकलांग व्यक्ति को कैसे पहचाने एवं व्यक्ति किस मानसिक बीमारी से ग्रस्त है उनको पहचानना और उनके प्राथमिक उपचार व काउंसलिंग एवं इलाज हेतु प्रेरित करने के बारे में जानकारी प्रदान की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला ने नालसा द्वारा संचालित विधिक सेवा ईकाई-मनोन्याय एल.एस.यू.एम. (लीगल सर्विसेज टु पर्सन्स विथ मेन्टल इलनेस एंड पर्सन्स विथ इंटेलेक्चुअल डिसबिलिटीज) के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। श्री शुक्ला ने उपस्थित सदस्यगण को कमेटी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री ऋषभ सिंह, अधिवक्ता श्री रामशरण दुबे, श्री अवनीन्द्र कुमार पाठक, श्री सतीश कुमार उर्मलिया, श्री विजय चन्द्र गौतम, श्री इन्द्रजीत कुशवाहा, श्री श्याम कार्तिक पाण्डेय, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स सुश्री शैलजा मिश्रा, श्री अरविंद कुमार पटेल, सुश्री शिप्रा सिंह बघेल, श्रीमती प्रेमिका पाण्डेय, श्री शुभम सिंह, श्री अनिल कुमार गुप्ता, श्री संदीप कुमार तिवारी, श्री गजाधर प्रसाद तिवारी, श्री पियुष मिश्रा सहित जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.