सतना न्यूज़ (Satna News ): सतना जिले के रामनगर सतना कैंप में शुरू हुआ रामलीला मंच का शुभारंभ
आज हो रहा है नारद मोह कथा का मंचन महोत्सव के धीरे-धीरे लोग एकत्रित हो रहे हैं,
क्षेत्रवासी श्री राम दरबार की मनोरम देखने के लिए झांकी प्रस्तुतियों से भाव विभोर हो रहे हैं दर्शक,
आदर्श रामलीला मंडल के आयोजक द्वारा कराया जा रहा है मुकुट का पूजा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गुप्ता
सहयोगी मोहनलाल गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, घनश्याम मिश्रा, मंगलेश्वर सिंह तोमर, विनोद गुप्ता द्वारा किया जा रहा है आयोजन मां शारदा कमेटी द्वारा किया जा रहा है रामलीला का वचन
वही मुकुट पूजा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कालिका पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर आशुतोष गुप्ता
युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनगर मनीष शुक्ला
मनोज गुप्ता , डॉक्टर संदीप मिश्रा द्वारा किया गया मुकुट पूजा,
संवाददाता, सतना
मनीष शुक्ला
SATNA MP BREAKING NEWS: सवारियों से भरी बस से जा टकराया ट्रक, 6 लोगों की मौत हर तरफ मची की पुकार