Satna news : अमरपाटन लालपुर मे गरीबों के आशियाने पर चलाया गया था बुलडोजर पर उल्टा थमा दी गई नोटिस ?
संवाददाता : कृपाशंकर तिवारी अमरपाटन
Satna Amarpatan MP: अमरपाटन लालपुर बीते दिनों लालपुर का एक मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है ,जिसमे रीवा के शिवा अग्रवाल निवासी रीवा के द्वारा आकर 12 की संख्या में गुंडों को लाकर गरीबों का आशियाने पर बुलडोजर चला दी गई थी बिना प्रशासन के सूचना। गरीबों का नुकसान आखिर आज कौन दे प्रशासन मौन क्यों ।
रिपोर्ट होने के बावजूद भी क्या प्रशासन शिवा अग्रवाल के पैसों पर झुक गया? गरीबों की रोटी छीन ली गई
सूत्रों की माने तो शिवा अग्रवाल सरकारी जमीन पर दो दुकान सरकारी जमीन पर कब्जा करके बना रखा है शासकीय रोड १८ कड़ी है
लेकिन पैसे के दम पर गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलवा ने का काम आखिर शिवा अग्रवाल ने किसके दम पर किया गरीबों का नुकसान देने के बजाय उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है जिसकी लाठी उसकी भैस ये कहावत आज अमरपाटन में सच होती हुई दिखाई दे रही हैं ,
दरअसल जिस तरह से बिना राजस्व को सूचित कीये जेसिव्ही चलाकर डकैती डाली गई थी उस हिसाब से नियमन उल्टा राजस्व अमले को दबंगों पर कार्रवाई करनी थी.
लेकिन यहां दरअसल गरीबों को ही थमा दी गई नोटिस गरीब का आशियाना उजड़ने के बाद गरीब अपने परिवार का भरण पोषण के लिए शासन से गुहार लगा रहा है यहां उल्टा हो रहा है पैसे के दम पर नोटिस दी जा रही है।