रीवा

रीवा में विधायक का गुंडाराज! धमकी के बाद जनपद सीईओ पर जानलेवा हमला (MLA’s goondaraj in Rewa! Deadly attack on District CEO after threat)





MLA's goondaraj in Rewa! Deadly attack on District CEO after threat

फोन पर सिमरिया विधायक ने जनपद सीईओ को दिया था धमकी

Semariya Vidhayak KP TRIPATHI News:

मैं अगर पब्लिक प्लेस में ना होता तो तुम्हें बताता…. कुल मिलाकर एक बात नोट कर लो नौटंकी मत करो…. मैं सीधा टारगेट करूंगा…

KP TRIPATHI

यह शब्द विधायक के पी त्रिपाठी के द्वारा फोन पर जनपद सीईओ को कहे गए थे, और उसके बाद आज जनपद सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमला हो गया, सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल है,

विधायक के कारनामों को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि

सेमरिया विधानसभा में विधायक केपी त्रिपाठी का गुंडाराज है, विधायक के गुर्गो से जनता तो क्या अब प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है, ऐसा हम नहीं अब हर जनता की जुबान पर है, पूरे सेमरिया क्षेत्र में मंगलवार को इस बात को लेकर चर्चा हो रही है,

वजह सिरमौर जनपद सीईओ एसके मिश्रा पर हुआ प्राणघातक हमला है, बता दें कि चर्चाओं में इस घटना का जिम्मेदार विधायक केपी त्रिपाठी को ही बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उनके द्वारा ही पहले सीईओ को धमकाया गया और बाद में गुर्गो से पिटाई करा दी गई।

इस घटना के बाद से सिरमौर और सेमरिया दोनो विधानसभा में हड़कंप मचा हुआ है, विधायक केपी त्रिपाठी पर ही चर्चाओं में खुल्ला आरोप लगाकर इसकी निंदा की जा रही है.

बता दें कि घटना से जुड़ा हुआ ही एक आडियो वॉयरल हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि इसमें विधायक केपी त्रिपाठी जनपद सीईओ एसके मिश्रा को धमका रहे हैं,

वह अपने आदमी पर मेहरबानी की बात सीईओ से कर रहे है लेकिन वह ऐसा करने से साफ इंकार कर रहे हैं, इतना ही नहीं केपी त्रिपाठी ने जनपद सीईओ को कहा कि तुम्हें हटवाएंगे नहीं तुम खुद हट जाओगे,

इसका मतलब सीधा धमकी निकाला जा रहा है, चर्चा के अनुसार कुछ घंटो बाद ही जनपद सीईओ पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर दी गई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आडियो जमकर वॉयरल हो रहा है जिसमें विधायक और अधिकारी एक-दूसरे की ही पोल भी खोल रहे हैं और विधायक उसे देख लेने की बात कह रहे हैं।

हालांकि मै इस वॉयरल आडियो की पुष्टि नहीं करता हूँ, और न ही विधायक पर लग रहे आरोपो की पुष्टि करता है यह खबर केवल लोगो के बीच हो रही चर्चाओं पर आधारित है और चर्चाएं कितनी सही हैं यह जांच के बाद ही सामने आएगा।

ALSO READ THIS ARTICLES

ब्रेकिंग -रीवा में गैंगरेप : कजली पर्व मना कर लौट रही किशोरी से रास्ते में दरिंदो ने किया दुष्कर्म

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है

MLA’s goondaraj in Rewa! Deadly attack on District CEO after threat

Simaria MLA had threatened the District CEO on the phone

Semariya Vidhayak KP TRIPATHI News: If I was not in public place, I would have told you…

These words were said by MLA KP Tripathi to the district CEO over the phone, and after that today there was a fatal attack on the district CEO, the audio is viral in social media,

Seeing the exploits of the MLA, people have written on social media that

In Semaria assembly, MLA KP Tripathi is a goon, the public is not safe from the MLA’s henchmen, even the administrative officer is not safe, it is now on the tongue of every public, not in the whole Semaria area, on Tuesday, there is a discussion about this matter. ,

The reason is the fatal attack on Sirmour district CEO SK Mishra, let us tell you that in the discussions, MLA KP Tripathi is being told responsible for this incident and it is being said that he was first threatened by the CEO and later beaten up by the henchmen. Was done.

Since this incident, there has been a stir in both Sirmaur and Semaria Vidhan Sabha, MLA KP Tripathi is being condemned by blaming it openly in the discussions.

Let us tell you that an audio related to the incident is going viral, it is being claimed that MLA KP Tripathi is threatening District CEO SK Mishra in this.

He is talking to the CEO about his man, but he is categorically refusing to do so, not only this, KP Tripathi told the district CEO that he will not get you removed or you will be removed yourself,

This means that a direct threat is being taken, according to the discussion, after a few hours the district CEO was attacked and his car was vandalized, he has been admitted to the hospital. The audio is becoming fiercely viral in which the MLA and the officials are also exposing each other’s pole and the MLA is asking to see it.

Although I do not confirm this viral audio, nor do I confirm the allegations against the MLA, this news is only based on the discussions happening among the people and how true the discussions are, it will come to the fore only after investigation.

Related Articles