रीवा

REWA SUICITE CASE कलयुगी मां ने दो मासूम बच्चियों की हत्या कर लगाई फांसी

रीवा (Rewa, News ): रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जहां दो मासूम बच्चियों की उन्ही की कलयुगी मां ने गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी ।

क्या है पूरा मामला

MP REWA SUICITE CASE मामला रीवा जिले की सोहागी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है,

जहां मझिगवां गांव निवासी निराशा कोरी उम्र 22 वर्ष ने
अपनी दो मासूम बच्चियों (आशमी 2 वर्ष, रेशमी 4 वर्ष ) का गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी,

और बाद में खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

इस घटना के बाद पूरे गांव में सनाका खिंच गया ,

पुलिस को दी गई सूचना

MP REWA SUICITE CASE TODAY इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया,
पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया,
और मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया।

घटना के जांच के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है,
पुलिस घटना के सभी पहलुओ से जांच कर रही है।

फिलहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है,

पुलिस जल्द ही मामले की जांच कर घटना की मुख्य कारणों का खुलासा करेगी ।

ALSO READ

रीवा SP ने 13 थाना प्रभारी सहित 52 पुलिसकर्मियों का किया तबादला (Rewa Police New transfer list)

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.