मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना का है पूरा मामला
Rewa News MP : समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से धान खरीदी के बाद पैकिंग में भरा जा रहा धान का खखरा
मीडिया के पूंछ ताछ करने पर समिति प्रबंधक के दलालों द्वारा कहा जा रहा है कि यहां पर ऐसे मीडिया बाले आते जाते रहते हैं.
जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक राम सागर पटेल द्वारा लगाए गए हैं दलाल.जो धान को पैकिंग से निकाल कर भर देते हैं धान का खखरा फिर उड़ाते हैं गुलछर्रे समिति प्रबंधक रहते हैं बे ख़बर
पूछ ताछ उपरांत धान खरीदी रेट बताते हैं 21/ रुपए किलो जो शासनादेश में 20,40 पैसा निर्धारित किया गया है धान खरीदी यहां पर हो रही शासनादेश की अवहेलना चल रही है.
समिति प्रबंधक की दादा गीरी कहा जा रहा है कि हम ऐसा ही करेंगे जिसको जो करना है करो कार्रवाई से हम नहीं डरते क्यों कि हम हैं यहां के विधायक कोई मेरा क्या करेगा मेरे पास बहुत है हिमायती.
कहने का तात्पर्य है कि रीवा जिले में स्थित एक ग्राम पंचायत पहाड़ी में धान खरीदी केंद्र पर समिति प्रबंधक रहते हैं लोड खा रहे शासन प्रशासन का पैसा निर्धारित राशि भी नहीं बताते हैं सही ऐसे में साफ जाहिर होता है कि यहां पर पदस्थ समिति प्रबंधक की दलालों के चलते चल रही है दादा गीरी क्या ऐसे समिति प्रबंधक पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती क्या कार्यवाही करने हेतु कोई भी अधिकारी नहीं है अगर ऐसा है तो फिर ऐसे ही चलता रहे.
अथवा जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि ऐसे भ्रष्ट समिति प्रबंधक पर खरीदी केंद्र में सक्षम अधिकारियों के द्वारा जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो ऐसे समिति प्रबंधक द्वारा किसानों को अथवा शासन प्रशासन को खोखला कर दिया जाएगा क्या शासन प्रशासन ने क्या इन्हे हनी मून मनाने को यहां पर पदस्थ किया है.
अगर ऐसा है तो किसान मजदूर धान का खखरा ही खरीदी केंद्र में लेआए.
One Comment