Newsभोपाल

14 जून :ब्लड डोनर डे पर मिलिए 28 बार रक्तदान कर चुके सौरभ से

Bhopal News (भोपाल न्यूज़ ): 14 जून यानी ब्लड डोनेशन डे रक्त ऐसी चीज है जो आर्टिफिशियल तरीके से नहीं बनाई जा सकती जरूरतमंद मरीजों को रक्त रक्त दाता द्वारा ही मिल सकता है.


हमारे देश में रोजाना हजारों मरीजों को अलग-अलग ब्लड ग्रुप के रक्त की आवश्यकता होती है
सही समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण कई मरीज अपनी जान भी गंवा देते हैं.


थैलेमेंशिया जैसे रोग में तो मरीजों को हर सप्ताह या हर महा रक्त की आवश्यकता पड़ती है
सरकार रेड क्रॉस जैसी संस्था और कई एनजीओ द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कैंप भी आयोजित किए जाते हैं.


उसके बावजूद कई मरीजों को रक्त नहीं उपलब्ध हो पाता यह ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में एक्सचेंज में नहीं मिल पाता और बहुत सारे लोग इसी कारण अपनी जान भी गंवा देते हैं
समय के साथ-साथ लोग बहुत जागरूक हुए हैं कुछ लोगों ने उस में बहुत अनूठी मिसाल पेश करते हैं.


उन्हीं जांबाज और जागरूक युवाओं में से एक हैं मध्यप्रदेश के शहर भोपाल में रहने वाले डोनर सौरभ चौकसे, जिन्होंने अबतक 28 बार रक्तदान किया है। सौरव का कहना है कि रक्तदान करने से उनको बहुत खुशी महसूस होती है ।


मानव होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम जितना हो सके उतना जरूरतमंदों की मदद करें और रक्तदान तो महादान कहलाता है उस से बढ़कर कुछ नहीं।

इसलिए स्वस्थ रहने के साथ जरूरी है हमारे आस पास जरूरतमंदों की स्वास्थ का ख्याल रखना क्यूंकि एक सर्वे के मुताबिक हर साल लगभग 10 से 12000 लोग भारत में रोज रक्त की कमी से जान गांवते हैं । इसलिए मेरी यह व्यक्तिगत अपील है कि रकदान कर जन मानस के प्रति अपना सहयोग करें ।

ALSO READ Rewa News : धान खरीदी केंद्र में की जा रही धांधले बाजी

Leave a Reply

Related Articles