रीवाविंध्य

Rewa News MP : रीवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी हुई बाइक 24 घंटे में बरामद

Rewa News MP: Big action by Rewa police, stolen bike recovered in 24 hours

अमहिया पुलिस (Rewa Police )की बड़ी कार्यवाही चोरी हुई मोटर साइकल 24 घंटे के अंदर आरोपी सहित दस्तयाब कर आरोपी को गिफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया

REWA News MP: घटना का विवरण : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभय कुमार मिश्रा पिता सत्यप्रकाश मिश्रा उम्र 18 वर्ष निवासी धरमपुरा शाहपुर थाना शाहपुर जिला रीवा के कब्जे से थाना अमहिया के अपराध क्रमाक 359/22 धारा 379 ताहि में चोरी गई मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो लाल रंग की क्रमाक MP17 MJ 7009 जप्त की गई । आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

नाम पता आरोपी – अभय कुमार मिश्रा पिता सत्यप्रकाश मिश्रा उम्र 18 वर्ष निवासी धरमपुरा शाहपुर थाना शाहपुर जिला रीवा

जप्त मसरूका : – मोटर सायकल हीरो पैसन प्रो लाल रंग की क्रमाक MP17 MJ 7009

मुख्य भमिका : थाना प्रभारी उनि दीपक तिवारी, प्रआर 970 हफीजुर्रहमान आर 426 विजय
साहू की मुख्य भूमिका रही।

Rewa News : अमहिया पुलिस की बडी कार्यवाही रात में चोरी के नियत से घूसे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

Rewa News : घटना का विवरण : श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवनीत भसीन श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनकर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना अमहिया पुलिस में दिनांक 22/09/2022 को रात में शिवालय हाईट्स नारेंद्रनगर रीवा में चोरी के नियत से घूसे आरोपी पुष्पेंद्र साकेत पिता छोटेलाल साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया जिला रीवा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

नाम पता आरोपीः – पुष्पेंद्र साकेत पिता छोटेलाल साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर थाना बिछिया जिला रीवा

जप्त मसरूका : – पेंचकस जैसी नूकीली चीज

मुख्य भमिकाः- थाना प्रभारी उनि दीपक तिवारी, प्रआर 595 अजय चौधरी, आर 520 विक्रम वर्मा की मुख्य भूमिका रही।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान
स्वच्छता ही सेवा अभियान
ग्राम पंचायत ठुर्रिहा जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश में आज दिनांक को सभी ग्राम बासियों को मीटिंग में बुलाकर समझाइश दी गई.


उपस्थित कर्म चारी
ग्राम पंचायत ठुर्रिहा सरपंच सचिव एवं महिला बाल विकास विभाग परियोजना हनुमना
परियोजना अधिकारी सविता स्याम परस्ते मेडम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पीसियो हनुमना ओबर सियर सभी अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी ग्राम बासियों को मीटिंग में बुलाकर समझाइश दी

ALSO Rewa News : परदेस से घर आ रहा युवक रास्ते में फन्दे में झूला, ये रहा मामला

#REWS NEWS, #REWS NEWS MP, #MADHYAPRADESH

Leave a Reply

Related Articles