Rewa news:डीआईजी से आईजी बने रीवा के मिथिलेश शुक्ला
mp rewa news: मोहन यादव की सरकार ने 13 IPS का प्रमोशन, बनाया आईजी
Mp rewa news:मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार बड़े फैसले ले रही है.पुलिस विभाग में बड़ा निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है.काफी लंबे समय से इनकी प्रमोशन नहीं हो रही थी. जो अब पूरी कर दी गई है.मोहन यादव की सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट करते हुए आईजी पुलिस बना दिया है.
इन अफसर का हुआ प्रमोशन
अनिल सिंह कुशवाहा डीआईजी -उज्जैन रेंज
आरएस परिहार डीआईजी -जबलपुर रेंज
अंशुमान सिंह विशेष कर्तव्य लिस्ट अधिकारी -सीएम ऑफिस आईजी विशेष कर्तव्य निष्ठ अधिकारी
मनीष कपूरिया अतिरिक्त पुलिस संयुक्त इंदौर आईजी -लॉ एंड ऑर्डर इंदौर
अरविंद कुमार सक्सेना अपर परिवहन आयुक्त आईजी,अपर परिवहन -आयुक्त कार्यालय ग्वालियर
विनीत खन्ना -DIG पुलिस हेडक्वाटर भोपाल – आईजी पुलिस हेडक्वाटर भोपाल
हिमानी खन्ना डीआईजी पुलिस हेडक्वाटर भोपाल- आईजी पुलिस हेडक्वाटर भोपाल
मिथिलेश शुक्ला -डीआईजी रीवा रेंज आईजी रीवा रेंज
अनुराग शर्मा -पुलिस आयुक्त भोपाल आईजी
Rewa news : lalitpur,singrauli sidhi Rail line में लगी धारा 144 भूलकर न गुजरे इन सड़कों पर