Rewa news: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शराबी पति का चेहरा बेनकाब हो गया है , पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति गलत काम करने के लिए मजबूर रहा था, और गलत काम से पैसे अर्जित करने का दबाव बना रहा था जिससे वह शराब खोरी कर सके ।युवती ने आरोप लगाया है कि उसके गहने बेच कर
पति ने नशा करने में पैसा खर्च कर दिया है।
संजय गांधी अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि पत्नी ने आरोप लगाया है कि
उसका पति गलत काम के लिए मजबूर कर रहा था. और न करने पर उसके साथ मारपीट की गई है और मारने की साजिश रची गयी। पति ने जबरन जहर का सेवन करा दिया। किसी तरह अस्पताल पहुंची पत्नी अपना इलाज संजय गांधी अस्पताल में कर रही है।
युवती के पिता ने भी अपने दामाद पर मारपीट का आरोप लगाया है, पूरा मामला नई गाड़ी थाना क्षेत्र का है।
आरोपी पति का नाम जितेंद्र शर्मा तथा युवती के सास का नाम सीता शर्मा है।
युवती ने बताया है की उसकी शादी 2017 में हुई थी, तब से ही उसका पति गहने बेचकर शराब पी जाता है, और गहने समाप्त हो जाने पर अब गलत काम के लिए मजबूर कर रहा है.
युवती ने बताया कि उसका एक बेटा भी है, जिसे ससुराल पक्ष के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा युवती ने अपनी सास पर भी गंभीर आरोप लगाया है
युवती ने कहा कि उसकी सास का चरित्र ठीक नहीं है और गलत काम करती है, और पैसे के लिए उसे भी गलत काम के लिए मजबूर कर रही है।
और नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
वहीं युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवक ने रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट किया है।
पूरे मामले की शिकायत गढ़ थाना में की गई है।
Rewa News : मुस्लिम युवक ब्राह्मण युवती को भोपाल से भगाकर शादी करने रीवा कोर्ट पहुंचा!