रीवा

Rewa News : रीवा का बहुचर्चित अग्रवाल नर्सिंग होम पर बड़ी कार्यवाही, रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द

अग्रवाल नर्सिंग होम कई बार रहा है विवादों में

Rewa news MP : रीवा(Rewa) शहर में मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले अग्रवाल नर्सिंग होम(Agrawal nursing home Rewa ) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद से जिले भर में हड़कंप मच गया है । 28 मार्च को जिला चिकित्सा अधिकारी(medical team) द्वारा गठित टीम ने अग्रवाल नर्सिंग होम(Agrawal nursing home Rewa ) का दौरा किया तो दर्जनभर लापरवाही सामने आई,


इसके बाद नर्सिंग होम एक्ट 2021(Nursing home act 2021) के अनुसार अग्रवाल नर्सिंग होम(Agrawal nursing home Rewa ) को 1 महीने के भीतर नर्सिंग होम बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं, और कहां गया है कि 1 महीने के अंदर नर्सिंग होम बंद कर जिला प्रशासन को सूचित करें।

खुटेही में स्थित है अग्रवाल नर्सिंग होम

आपको बता दें कि अग्रवाल नर्सिंग होम (Agrawal nursing home ) रीवा शहर के खुटेही में स्थित है ।
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण दल(Inspection team) ने आज अग्रवाल नर्सिंग होम(Nursing team) का दौरा किया था।

पाई गई यह अनियमितताएं

अग्रवाल नर्सिंग होम रीवा (Agrawal nursing home Rewa ) में निरीक्षण के समय यह अनियमितताएं पाई गई

नगर निगम की व्यवसायिक(commercial permission from Nagar Nigam) अनुमति की जानकारी नहीं दी गई।

ऑपरेशन थिएटर में गंदगी(Operation theatre )

सेफ्टी कंडीशन संतोषप्रद नहीं था।(Safety conditions )

ऑपरेशन थिएटर के इक्विपमेंट में जंग का लगाना(operation theatre equipment conditions )

बायो मेडिकल बेस्ट की उचित व्यवस्था नहीं है ।(Bio medical waste)

प्रति व्यक्ति के हिसाब से फ्लोर स्पेस नहीं है.

नर्सिंग होम (Nursing home)में ड्यूटी से कई चिकित्सक (Doctors )अनुपस्थित पाए गए.

चिकित्सक (Doctors )का ड्यूटी रोस्टर नहीं पाया गया.

नर्सिंग होम(Nursing home) के अन्य स्टाफ की जानकारी नहीं दी गई.

रीवा(Rewa) जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMO BL MISHRA REWA)ने बताया कि

फार्मेसी में फार्मेसिस्ट उपस्थित नहीं था,
नर्सिंग होम का पंजीकरण प्रमाण(Registration ) रेट सूची चस्पा नहीं की गई थी.

शिकायत निवारण के लिए शिकायत पुस्तिका के संधारण की व्यवस्था नहीं थी.

लेबर रूम में सेवर ट्रे नहीं पाई गई ।

प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र का अभाव(pollution control certificate )

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल मिश्र ने बताया दर्जनभर अनियमितताओं के चलते अग्रवाल नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन तुरंत निरस्त कर दिया गया है ।

अग्रवाल नर्सिंग होम(Agrwal Nursing Home) पर कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है, सूत्रों की माने तो अनियमितता पाए जाने पर शहर के अन्य नर्सिंग होम पर भी कार्यवाही की जा सकती है।

अग्रवाल नर्सिंग होम (Agrawal Nursing home)में नहीं भर्ती होगे नये मरीज

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश दिया गया है कि अग्रवाल नर्सिंग होम (Agrawal Nursing Home Rewa)में नए मरीज भर्ती नहीं होंगे, केवल पुराने मरीजों का इलाज होगा।

Also Read This Articles

Rewa News: किराना व्यापारी ने दुकान में बंधक बना नाबालिक से किया दुष्कर्म

LIC की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 12 हजार, ऐसे करें अप्लाई

Crime news: मौसी ने अपनी प्रेमी से नाबालिक का अपहरण कर कराया रेप, बेहोश हुई नाबालिक

भारतीय वायुसेना में 10वीं,12वीं पास के लिए निकली भर्ती (Indian Air Force Vacancy 2022

पटना हाईकोर्ट में निकली बंफर भर्ती, चालीस हजार रूपये मिलेगी सैलरी

भारत में लांच हुआ Oppo A16e, दमदार बैटरी के साथ मात्र इतने रूपये में ,जानिए फ़ोन की कीमत

अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिको ने किया खुलासा

Leave a Reply

Related Articles