Rewa love story : रीवा की बहुचर्चित प्रेम कहानी - शादी का झांसा देकर प्रेमी ने कर दिया ये कांड
Rewa News today : 2 वर्ष से शादी का झांसा देकर लूट रहा था इज्जत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, 2 साल से गांव में चर्चा का विषय बनी हुई थी दोनों युवक -युवती की प्रेम कहानी, अपने घर भी ले जाता था प्रेमी
MP REWA NEWS: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर शादी का झांसा देकर इज्जत लूटने की घटना प्रकाश में आई है, बताया गया कि पहले प्रेमी ने ऐसा प्रेम जाल बिछाया की युवती उसमें फसती ही चली गई, पूरे गांव में दोनों की लव स्टोरी चर्चा का विषय भी बनी थी, लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने बताया है कि एक दो बार नहीं बल्कि सैकड़ो बार उसने इज्जत लूटी है,
2 साल पहले उसने शादी का झांसा युवती के साथ संबंध बनाना शुरू किया था । बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर रीवा सहित रानी तालाब और चचाई फाल
ले जाकर उसकी शादी का झांसा दिया, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया, फिलहाल महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है ।
22 January Holiday : केंद्र सरकार ने जारी किया छुट्टी का फरमान,
गांव का ही रहने वाला है युवक
परिजनों ने बताया है कि तकरीबन 2 वर्ष से उसकी बेटी के साथ गांव के रहने वाले युवक ने पहले दोस्ती किया, दोस्ती करने के बाद उससे मोबाइल फोन पर घंटे बाद किया करता था. इसके बाद धीरे-धीरे उसकी दोस्ती प्रेम में बदल गई । और युवक उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाब बनाने लगा. लेकिन युवती की तरफ से न बोला जा रहा था । तब जाकर युवक ने शादी का झांसा दे दिया, और संबंध बनाने के बाद शादी की बात करने लगा, शादी की बात करने के बाद युवती भी उसी के झांसे में आ गई, और उसके कहने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया ।
लेकिन युवक उसको ब्लैकमेल करने लगा, और तकरीबन 2 साल तक उसके साथ संबंध बनाया।
और अब शादी से मुकर रहा है। युवक की पहचान रजनीश कोल निवासी भलुआ के रूप में हुई है,
जो गांव का ही रहने वाला है ।
18 वर्ष की होने वाली है लड़की
परिजनों ने बताया है की लड़की 18 साल की होने वाली है, जबकि 16 वर्ष से ही उसके साथ गंदा काम किया जा रहा था । परिजनों ने बताया है कि युवती को रीवा सहित कई पर्यटक स्थलों में ले जाकर गंदा काम किया है । शादी के संबंध में बताया गया कि युवक गरीब लड़की से शादी करने का झांसा दिया था. परिजनों के मुताबिक लड़का अक्सर कहता था कि
मैं गरीब लड़की से ही शादी करूंगा.
परिजनों को शक तब हुआ जब युवती अक्सर मोबाइल पर घंटे बात किया करती थी, और युवक के साथ घूमने जाया करती थी, पर जिन्होंने बताया कि युवक अपने घर भी ले जाया करता था,
आरोपी लड़के की मां ने किया इनकार
आपको बता दें की घटना के संबंध में बताया गया है आरोपी लड़के की माँ ने कहा है कि वह उस लड़की से अपने लड़के की शादी नहीं करेगी। परिजनों ने बताया कि दोनों के प्रेम संबंध की बातें उसके माता-पिता भाई चाचा चाचा सहित परिवार को थी, इसके बावजूद शादी से मुकर रहे हैं ।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करके कार्यवाही की बात कर रही है, युवक अपने गांव में ही रहता है,
Rewa news: घर में अकेली महिला से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
Rewa MAUGANJ Police transfer list 2024 : 23 पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला