
MP VINDHYA NEWS TODAY MAUGANJ SIRMUR SEMARIYA GUDH DEOTALAB
रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र का मामला
रीवा /गढ़ (Rewa News ) : रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत डगरदुआ गांव में महिला की फांसी पर लटकते हुए लाश मिली है, जिस पर मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है ।
क्या है पूरा मामला
MP REWA MURDER मामला रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत का बताया जा रहा है,
जहां बीते दिन एक महिला की फांसी पर लटकते हुए लाश मिली थी,
महिला की पहचान सरोज तिवारी पति उमेश तिवारी के रूप में की गई है,
जिसका विवाह 12 वर्ष पूर्व डगर दुआ गांव में हुआ था।
मृतिका के चाचा ने लगाया गंभीर आरोप
मृतका के चाचा शिव शंकर मिश्रा ने महिला के पति और देवर पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है,
उन्होंने बताया कि पति द्वारा पहले भी कई बार मारपीट की गई थी,
ससुराल पक्ष द्वारा लगातार महिला से दहेज के लिए उत्पीड़न किया जा रहा था ।
चाचा ने बताया कि मारपीट होने के बावजूद लोक लाज के डर से महिला ससुराल छोड़कर मायके नहीं गई,
मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि महिला ने फांसी नहीं लगाई है, बल्कि महिला से शब्बर से मारपीट की गई है,
उसके सिर, गर्दन और पैर में चोट के निशान है ।
जिससे साफ स्पष्ट होता है कि महिला से मारपीट की गई है ।
MP REWA CRIME NEWS TODAY इधर महिला के पति ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि महिला के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है, बल्कि वह स्वयं फांसी पर झूल गई है,
जिसके बाद 108 की मदद से कल उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यहां उसकी मृत्यु हो गई है ।
पुलिस ने क्या कहा
मायके पक्ष की शिकायत के बाद
पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है,
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है, जल्दी ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा ।
ALSO Plain Crash In Rewa MP: रीवा में ट्रेनी प्लेन हुआ क्रैश, एक पाइलट की मौत
#REWA MURDER,