रीवा

REWA HANUMANA LIVE SAMACHAR हनुमना में 2 अक्टूबर से भव्य रामलीला का आयोजन

रीवा , हनुमना

आज दोपहर में गांधी जयंती फिर रात्रि में रामलीला का शुभारंभ

हनुमना में विगत 100 वर्षों से अनवरत हो रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीला का मंचन इस वर्ष भी दिनांक 02/10/2021 को बड़े ही हर्षोल्लास से हनुमना रामलीला मैदान में शुभारंभ हो रहा है ।

REWA HANUMANA LIVE SAMACHAR रामलीला कमेटी हनुमना के अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता ने कहा है की नई पीढिय़ों को अपनी महान संस्कृति और परंपराओं से अवगत कराने के साथ ही सन्मार्ग पर ले जाने की प्रेरणा देने के लिए रामलीला का मंचन किया जाएगा।

रामलीला मण्डली के महंत शंकर दयाल मिश्र की मंडली के कलाकारों द्वारा रामलीला में विभिन्न पात्रों का किरदार निभाया जायेगा।

अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता ने इस अवसर पर भगवान श्री राम की लीला का आनंद लेने का अनुरोध किया है। वहीं रामलीला के भव्य शुभारंभ पूर्व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती समय अपरान्ह 12 बजे दिन रामलीला प्रांगण हनुमना में आयोजित की जाएगी जिसमें सम्मिलित होने की जनता से अपील की है।

ALSO Rewa Govindgadh Train : रीवा जिले को मिलेंगी एक और सौगात

Leave a Reply

Related Articles