रीवा

REWA CRIME NEWS TODAY जमीनी विवाद में दो पक्षो में चली लाठी,कई घायल

रीवा / गढ़ (Rewa News ): रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम -बेलहाई में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है ।

क्या है पूरा मामला

MP REWA NEWS TODAY जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पारिवारिक जमीनी विवाद का बताया जा रहा है ।

जिसके कारण दो परिवारों में पिछले 2 साल से विवाद की स्थिति बनी हुई है ।

MP REWA NEWS TODAY घटना के सम्बन्ध में बताया गया की 5 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे जब राजेश द्विवेदी और उनके परिवार के सदस्य घर में आराम कर थे तभी सतेंद्र द्विवेदी पिता जगत्राथ द्विवेदी ने राजेश द्विवेदी पिता बैद्यनाथ द्विवेदी के खेत की जुताई करने के लिए गए और खेत को जोतने लगे ।

REWA CRIME NEWS तभी राजेश द्विवेदी की भाभी जब बाहर निकली तो देखा कि सतेंद्र खेत की जुताई कर रहे है,
आनन फानन में जुताई की खबर घर वालों की दी,
जिसके बाद राजेश द्विवेदी घर से अपने खेत में गए तो पता चला की सतेंद्र उनका खेत जोतकर जा जा चुके है ।

“तब राजेश द्विवेदी ने सतेंद्र द्विवेदी से इसको लेकर आपत्ति दर्ज करवाई कि चोरी से मेरी खेत को क्यों जोतते हो।”

इसी बात पर गुस्सा में आकर सतेंद्र के भाई राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने भद्दी गाली देते हुए लाठी से मारने के लिए राजेश द्विवेदी के घर की तरफ दौड़कर एक लाठी राजेश के सिर पर मारा,

जिससे उनके सिर से खून बहने लगा राजेश के घर के अन्य सदस्य बाहर निकलकर बीच बचाव किया ।

जिसके बाद राजेंद्र घर की तरफ भागने के प्रयास में गिर गए जिससे उनको भी चोट आई है थाने पहुंचकर राजेश और राजेंद्र ने गढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।

]

थाना पहुंचने पर पुलिस ने घायलों को एमएलसी के लिए गंगेव भेज दिया।

इसके बाद थाने में मामला दर्ज किया है ।पुलिस इस मामले में जल्द विवेचना कर सकती है.

पीड़ित का दावा है की जमीन बटवारे के बाद से लगातार खेत को वही जोत रहे थे,
जिस खेत के कारण राजेंद्र द्विवेदी द्वारा लाठी चलाई गई उस पर राजेश द्विवेदी बटवारे के बाद से खेत की जुताई लगातार कर रहे है।

राजेश द्विवेदी ने क्या कहा:-

पीड़ित राजेश द्विवेदी ने बताया की जमीन हमारी है और बटवारे के बाद से हमारे कब्जे में है, अगर उस पर किसी को आपत्ति है तो दुबारा पटवारी व सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सीमांकन करा लें ।
जोर जबरदस्ती करके किसी की जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया जा सकता ।

वही राजेंद्र द्विवेदी द्वारा दावा किया जा रहा है की वह जमीन हमारी है, उस पर राजेश द्विवेदी के द्वारा कब्ज़ा कर जमीन का उपयोग किया जा रहा है ।

मामले में जानकारी सामने आयी है की राजेंद्र द्विवेदी द्वारा FIR में बीच बचाव करने गए हरीश द्विवेदी व अखिलेश द्विवेदी को भी आरोपी बनाया गया है ।

घटना में अब देखना है की पुलिस क्या कार्यवाही करती है??

ALSO READ REWA इन कॉलेजो की मान्यता समाप्त #REWA HINDI NEWS #MP HINDI NEWS BREAKING NEWS

#REWA CRIME NEWS,

Leave a Reply

Related Articles