Rewa bus accident :सड़क दुर्घटना में पलटी बस आधा दर्जन लोग घायल
Rewa bus accident :घने कोहरे की वजह से पलटी बस छह लोग घायल
Rewa bus accident :रीवा जिले में बढ़ते कोहरे और ठंड के प्रभाव के कारण यात्री बस गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 कलवारी में पलट गई(rewa bus accident) .इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
Rewa news:महिला थानेदार का धमकाने वाला वीडियो वायरल
गढ़ के पास हुई घटना
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत कलवारी नेशनल हाईवे 30 में यात्रियों से भरी बस सुबह के समय घने कोहरे की बीच सड़क दुर्घटना ( rewa bus accident) का शिकार हो गई.बता दें कि आभा ट्रेवल्स बस बस नागपुर से प्रयागराज जा रही थी.इसी दौरान बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते बस सड़क पर ही पलट गई. गनीमत यह रही हैं कि .स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बस से रेस्क्यू किया गया.इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं.जिन्हें उपचार के लिए पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. नेशनल हाईवे 30 बस सड़क दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.
Rewa news:कौन है रीवा GDC कॉलेज का प्रोफेसर!जिसके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो रही है अश्लील वीडियो