Rewa News: नाबालिक से मुस्लिम युवक ने किया बलात्कार करने की कोशिश
MP REWA MAUGANJ CRIME NEWS : पूरी घटना रीवा संभाग अंतर्गत मऊगंज जिले के थाना शाहपुर की
MP REWA MAUGANJ CRIME NEWS : पूरी घटना रीवा संभाग अंतर्गत मऊगंज जिले के थाना शाहपुर की
MP REWA MAUGANJ CRIME NEWS : मऊगंज जिला के थाना शाहपुर अंतर्गत इज्जत को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है।
जहां पर एक 24 वर्षीय युवक ने नाबालिक को बीच रास्ते में रोक कर झीना झपटी करके नाबालिक की इज्जत लूटने का प्रयास किया , इसके अलावा नाबालिक बालिका को गंदी-गंदी गालियां भी दी गई। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करह ग्राम भुईयन निवासी ताज अली उर्फ़ चुन गुन शाह पिता वाहिद शाह
ने बीच रास्ते में रोककर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश किया।
फरियादी ने बताया है कि 21 दिसंबर को आरोपी ने यह दुष्कृत किया।
Rewa News: भोपाल में लगे अभय मिश्रा चोर के नारे, 68 लाख के फ़्रॉड का आरोप
पुलिस ने पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में दर्ज किया केस
शाहपुर थाना में आरोपी के विरुद्ध 376, 511, 354, 341, 294 सहित पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता करती रही फरियाद
घटना के संबंध में बताया गया है की जब आरोपी के द्वारा रास्ता रोका गया एवं इज्जत लूटने की कोशिश की जा रही थी तब पीड़िता के द्वारा आरोपी से उसके साथ कुछ भी गलत ना करने की
फरियाद की गई, लेकिन नहीं माना, छेड़छाड़ का विरोध करने पर उल्टा आरोपी ने मां बहन की भद्दी भद्दी गालिया नाबालिक युवती को देने लगा।
Rewa news:रीवा RTO ने रीवा,सीधी,सतना के मोटरसाइकिल चलाने वालों को जारी किया आदेश
शिकायत प्राप्त करने के उपरांत 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।