रीवाविंध्य

Rewa Breaking : होली में रीवा पुलिस पर जानलेवा चाकू से हमला, आरोपी फरार

Rewa crime news : होली के मौके पर रविवार शाम को बैकुंठपुर में हुई घटना, पुलिस पर चाकू से जानलेवा हमला

 

 

Rewa Crime news : मध्यप्रदेश के रीवा (rewa) जिले में होलिका दहन के दिन असामाजिक तत्वों ने पुलिस को घेरकर जानलेवा हमला किया और आरोपी को छुड़ा लिया, इसी दौरान पुलिस पर आरोपियों ने चाकू से गले में हमला करने का प्रयास किया. जिसके दौरान थाना प्रभारी और आरक्षक को चोटे आयी है। बताया गया की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

Rewa Breaking: Deadly knife attack on Rewa police during Holi, accused absconding

पुलिस गस्त के दौरान हुई घटना

आपको बता दें की होलिका दहन के दिन पुलिस बैकुंठपुर (Baikunthpur) थाना क्षेत्र में गस्त कर रहीं थी, इसी दौरान उसे पेट्रोल पंप के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा लड़ाई करने और तोड़ फोड़ की सुचना मिली, जिस पर तत्काल बैकुंठपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची, और मामला शांत कराने लगी और एक आरोपी को पूँछ तांछ के लिए अपने साथ ले जाने लगी। तभी उसके घर की महिलाओ ने हंगामा मचा दिया और आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान गुड्डू साकेत और शंकर साकेत ने पुलिस गाड़ी का गेट खोलकर आरोपी को भगाने लगा. और पुलिस के रोकने पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा उसे रोकने के प्रयास में चाकू से कई जगह चोट लग गई।

जिसके बाद घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोपियों की पहचान गुड्डू साकेत, शंकर साकेत और संदीप साकेत के रूप में हुई है। पुलिस इन पर जानलेवा हमला सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर रहीं है। इसके अलावा आरोपियों के क्रिमिनल बैकग्राउंड को भी खगाला जा रहा है।

रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आगजनी

Rewa news : रीवा शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने
संचालित मछली मार्किट के पीछे बीती रात किसी ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया, बताया गया की रीवा मछली मार्किट के पीछे काफी समय से कचड़ा फेका जाता था, और भारी मात्रा में कचड़ा जमा हो रखा था, बीती रात किसी असामाजिक व्यक्ति के द्वारा उसी कचड़े के घेर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसे तत्काल फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, समय पर आग पर अगर काबू न पाया गया होता तो पूरा मछली मार्किट जल कर खाक हो जाता, इसके अलावा पास में मौजूद पेट्रोल पंप से भी काफी नुकसान हो सकता था।
फिलहाल पूरी घटना पर काबू पा लिया गया है।

Rewa news : रीवा मे युवक ने  सिस्टमगीरी दिखाने केक से काटा केक,फँसा पुलिस की चंगुल मे

Leave a Reply

Related Articles