रीवा
Rewa news : रीवा मे युवक ने सिस्टमगीरी दिखाने केक से काटा केक,फँसा पुलिस की चंगुल मे
Rewa news : साई मंदिर के समीप पार्किंग स्थल का है पूरा मामला
MP Rewa news : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिस्टम गीरी दिखाने के लिए युवक ने अपने बर्थडे में
तलवार से केक काटकर जलवा बिखेरने के लिए सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर दिया, इसके बाद उसकी मुसीबत बढ़ गई। उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया. और पुलिस की नजर पड़ गई। इसके बाद पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्दे नजर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू है. और पुलिस हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं । बताया गया की 2 दिन पूर्व अरविंद नामदेव के फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की गई. वीडियो साईं मंदिर के समीप पार्किंग स्थल का बताया जा रहा है। जहां पर युवक अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में केक रखकर तलवार से काटकर सेलिब्रेट कर रहा है ।
और पास खड़े युवक ने इसका वीडियो बनाया . और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि लोगों से आग्रह करते हैं कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल ना हो। जिससे कि निकट भविष्य में जेल जाना पड़े । वीडियो वायरल होने पर युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।