Neelam mishra Congress candidate : कौन है नीलम मिश्रा, जिसे कांग्रेस ने दिया रीवा से लोकसभा का टिकट
Neelam mishra rewa Congress loksabha candidate 2024 : 2018 मे बीजेपी पार्टी छोड़ कांग्रेस मे हुई थी शामिल, सांसद जनार्दन मिश्रा पर लगाया था गंभीर आरोप
Neelam Mishra Rewa Congress loksabha candidate 2024(Who is Neelam mishra! Neelam Mishra Kaun h) : रीवा लोकसभा सीट(Rewa Loksabha ) से कांग्रेस ने सेमरिया से पूर्व विधायक नीलम मिश्रा(Neelam mishra rewa) को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने पहले ही सांसद जनार्दन मिश्रा (JANARDAN Mishra Rewa ) को एक बार फिर से टिकट दे दिया है।
2014 और 2019 की मोदी लहर में भाजपा नेता जनार्दन मिश्रा ने बड़ी आसानी से चुनाव जीत लिया था। लेकिन इस बार राह आसान नहीं होगी।
बता दें कि नीलम मिश्रा ने जब 2018 में भारतीय जनता पार्टी छोड़ी थी तब सांसद जनार्दन मिश्रा पर गंभीर आरोप गए थे, और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बरसों से है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने टिकट देकर रीवा लोकसभा का चुनाव दिलचस्प कर दिया है।
जनार्दन (Janardan Mishra )ने सेमरिया के साथ किया भेदभाव
आपको बता दें कि पूर्व विधायक नीलम मिश्रा(Rewa Congress candidate neelam Mishra ) ने आरोप लगाया था कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि के अलावा एक रुपए का विकास कार्य नहीं होने दिया जा रहा है, और सिमरिया की जनता के साथ पक्षपात किया जा रहा है . इसके अलावा भी सांसद जनार्दन मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया था। नीलम मिश्रा ने तब आरोप लगाया था कि रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा और प्रदेश के तत्कालीन मंत्री राजेंद्र शुक्ला अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हमेशा से उनकी खिलाफत करते रहे हैं. और अब क्षेत्र की जनता के साथ भी विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर रहे हैं ।
और इन्हीं सब बातों से अपमानित होकर नीलम मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया था।
नीलम मिश्रा ने यहां तक आरोप लगाया था कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने उनको भाजपा का सदस्य तक नहीं बनने दिया , जब भी पार्टी कार्यालय सदस्यता फॉर्म लेकर गई आवेदन नहीं करने दिया।
बरसों पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अब एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में सामने आएगी।
अभय मिश्रा(Abhay Mishra )राजेंद्र शुक्ला को दे चुके हैं कड़ी टक्कर
आपको बता दें कि रीवा विधानसभा सीट से 2018 चुनाव मे अभय मिश्रा ने राजेंद्र शुक्ला को कड़ी टक्कर दिया था।
भले ही अभय मिश्रा ( Abhay Mishra ) ने चुनाव नहीं जीता, लेकिन रीवा विधानसभा चुनाव 2018में मुकाबले को रोमांचक बना दिया था।
नीलम अभय मिश्रा की पकड़ सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के साथ रीवा में भी है। ऐसे में अगर अन्य जगहों से कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करते हैं तो रीवा लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी चुनाव जीत कर संसद पहुंच सकती है।
सांसद जनार्दन मिश्रा हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए सुखियों में रहते हैं । हाल ही में डाक विभाग के द्वारा आयोजित समदड़िया होटल में कार्यक्रम के दौरान उनकी हूटिंग (हूँ… हूँ ) ने राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी करवाई है ।
Rewa Loksabha Candidate : कांग्रेस ने नीलम अभय मिश्रा को उतारा मैदान मे