रीवा

Rewa Breaking : लाखों फॉलोवर वाला बघेली चैनल हुआ हैक, पोस्ट हो रही अश्लील सामग्री

Rewa Breaking : लाखों फॉलोवर वाला बघेली चैनल हुआ हैक, पोस्ट हो रही अश्लील सामग्री Rewa Bagheli Channel hached (teen panch) : हैक करने के बाद हैकर पोस्ट कर रहा गंदे फोटोज वीडियो MP REWA BAGHELI CHANNEL HACKED: विंध्य क्षेत्र में लोकप्रिय बघेली चैनल तीन पांच का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। और पेज में गंदे फोटो और वीडियो स्टोरी में पोस्ट की जा रही है। फेसबुक पेज हैक होने के बाद चैनल के संचालक उमेश मिश्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है की फेसबुक पेज को 17 दिसंबर को 2 बजे हैक कर लिया गया है। जहाँ पर अभद्र कंटेंट पोस्ट हो रहें है। तीन पांच चैनल के संचालक उमेश लखन ने किया फेसबुक पर पोस्ट साथियों तीन पांच के hacked पेज मे स्टोरी गलत पोस्ट हो रही है हमने कई तरह से सूचित कर दिया है हर जगह। तो कृपया ना देंखे ना हमें फोन मैसेज करके बार बार बताये..बल्कि आपके पास रिपोर्ट ऑप्शन है रिपोर्ट करिये हमें हजारों फोन कॉल मैसेजेस से असुविधा हो रही है। साइबर सेल, आईटी सेल लगातार एक्सेस ही कर रहे फेसबुक विदेश की संस्था है वक़्त लग रहा कोशिस है जल्द रिकवर होगा..... 🙏🙏 पुलिस से कार्यवाही की माँग चैनल के संचालक उमेश मिश्रा ने कहा है की IT एक्ट के हिसाब से अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। आपको बता दे की तीन पांच चैनल बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के साथ काम करने वाले साथी कलाकारों ने तब बनाया था, जब अविनाश तिवारी और पूजा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पूजा तिवारी, कामता, उमेश सहित आधा दर्जन कलाकारों ने अलग होकर तीन पांच नया चैनल बनाया था, जहाँ पर सामाजिक मुद्दों सहित कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया करते है।

Rewa Bagheli Channel hached (teen panch) : हैक करने के बाद हैकर पोस्ट कर रहा गंदे फोटोज वीडियो

MP REWA BAGHELI CHANNEL HACKED: विंध्य क्षेत्र में लोकप्रिय बघेली चैनल तीन पांच(TEEN PANCH)  का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। और पेज में गंदे फोटो और वीडियो स्टोरी में पोस्ट की जा रही है। फेसबुक पेज हैक होने के बाद चैनल के संचालक उमेश मिश्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है की फेसबुक पेज को 17 दिसंबर को 2 बजे हैक कर लिया गया है। जहाँ पर अभद्र कंटेंट पोस्ट हो रहें है।

Rewa Breaking: Bagheli channel with lakhs of followers hacked, obscene material is being posted

तीन पांच चैनल (TEEN PANCH 3-5)के संचालक उमेश लखन (UMESH LAKHAN) ने किया फेसबुक पर पोस्ट

साथियों तीन पांच के hacked पेज मे स्टोरी गलत पोस्ट हो रही है हमने कई तरह से सूचित कर दिया है हर जगह। तो कृपया ना देंखे ना हमें फोन मैसेज करके बार बार बताये..बल्कि आपके पास रिपोर्ट ऑप्शन है रिपोर्ट करिये हमें हजारों फोन कॉल मैसेजेस से असुविधा हो रही है। साइबर सेल, आईटी सेल लगातार एक्सेस ही कर रहे फेसबुक विदेश की संस्था है वक़्त लग रहा कोशिस है जल्द रिकवर होगा….. 🙏🙏

Rewa Breaking: Bagheli channel with lakhs of followers hacked, obscene material is being posted

पुलिस से कार्यवाही की माँग

चैनल के संचालक उमेश मिश्रा ने कहा है की IT एक्ट के हिसाब से अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।

आपको बता दे की तीन पांच चैनल बघेली कलाकार अविनाश तिवारी के साथ काम करने वाले साथी कलाकारों ने तब बनाया था, जब अविनाश तिवारी और पूजा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पूजा तिवारी, कामता, उमेश सहित आधा दर्जन कलाकारों ने अलग होकर तीन पांच नया चैनल बनाया था, जहाँ पर सामाजिक मुद्दों सहित कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया करते है।

 

Rewa tourist place:नए साल में रीवा में घूमने के लिए फेमस 10 जगह

Rewa road accident news:बेलगाम कार ने मारी बाइक को टक्कर छात्र की मौत

Leave a Reply

Related Articles