PM MODI नकली क्लासरूम का उद्घाटन कर फँसे,सोशल मीडिया में लोगों ने उड़ाया मज़ाक
PM MODI GUJARAT VISIT,PM Modi trapped after inaugurating fake classroom, people made fun of social media
गुजरात के गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Mission School Of Excellence) का उद्घाटन बना विवाद की वजह
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गांधीनगर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Mission School Of Excellence) का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी इस दौरान छात्रों से मिले और उनके साथ क्लास रूम में बैठ बातचीत की. पीएम मोदी ने इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कहा, आज शिक्षा व्यवस्था बेहद स्मार्ट हो गई है और गुजरात की शिक्षा व्यवस्था में काफी शानदार बदलाव देखने को मिला है.
पीएम मोदी बोले, आज गुजरात अमृत काल की अमृत पीढ़ी के निर्माण की तरफ बहुत बड़ा कदम उठा रहा है. विकसित भारत के लिए, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है.
उन्होंने इस दौरान 5जी का भी जिक्र करते किया. पीएम ने कहा, हमने इंटरनेट की फर्स्ट G से लेकर 4G तक की सेवाओं का उपयोग किया है और अब देश में 5G बड़ा बदलाव लाने वाला है. उन्होंने कहा, अगर 4जी साइकिल है तो 5जी हवाई जहाज है.
मॉडल क्लास रूम बना विवादों की वजह
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जिस मॉडल क्लास रुम का उदघाटन किया है वह पूरी तरह से नकली दिखाई दे रहा है.
फोटो में देखकर मालूम चल रहा है कि फ्लेक्स प्रिंटिंग के माध्यम से बैनर पोस्टर लगा कर जल्दबाजी में क्लास रूम बना दिया गया है.
जबकि अगर मोदी देश के इस तरह एक बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे है तो निश्चित तौर पर उसे बेहतर बनाना चाहिए था. इस तरह की लापरवाही आखिर किन कारणों से हुई है. क्या अधिकारियों ने जल्दबाजी में फोटोशूट कराने के लिए फर्जी क्लासरूम बना दिया है यह भी है कि एक जांच का विषय है.
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश मालवीय ने फेसबुक पर कसा तंज
वरिष्ठ पत्रकार गिरीश मालवीय ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कर पीएम मोदी के इस उद्घाटन पर तंज कसा है.
ALSO READ THIS ARTICLES
MP NEWS:मध्यप्रदेश के उमरिया में सास की गला घोटकर हत्या, गाली गलौज से परेशान थी बहू
BREAKING :PM मोदी के जन्मदिवस पर मिलेगी सोने की अगूंठी, BJP का ऐलान,पर किन्हे मिलेगा?