रीवा

MP REWA NAIGADHI NEWS : नईगढ़ी पुलिस ने फरार गिरफ्तारी वारंटी को वलियतनाम महाराष्ट्र से गिरप्तार कर भेजा जेल

MP REWA NAIGADHI NEWS TODAY रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन द्वारा चलाए जा रहे वारंटियो की धऱ पकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेकलाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुवे के निर्देशन में थाना प्रभारी नईगढ़ी ने स्टाफ द्वारा माननीय

MP REWA उच्चन्यायालय से अपराध धारा 302 भाद.बि. के जारी गिरफ्तारी वारंटी विशाल उर्फ राजन मिश्रा पिता जागेश्वर मिश्रा उम्र 35 वर्ष नि . बूढा परसिया थाना नईगढी जिला रीवा को जिला बलियतनाम महाराष्ट्र से गिरप्तार कर माननीय न्यायालय रीवा के समक्ष पेश किया गया । जहा से जेल भेजा गया है ।

*नाम आरोपीः*- विशाल उर्फ राजन मिश्रा पिता जागेश्वर मिश्रा उम्र 35 वर्ष नि . बूढा परसिया थाना नईगढी जिला रीवा ||

*सराहनीय भूमिकाः* – उनि मिथिलेश यादव ,.सउनि राजकुमार पाठक , नन्दकुमार सिंह आर संतोष मीणा आर . मनीष सिंह , I

MP REWA NEWS TODAY : रीवा, थाना सिविल लाइन चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पिस्तौल,, सहित किया गिरफ्तार

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री सच्चिदानंदन के दिशा निर्देश पर
थाना प्रभारी सिविल लाइन रीवा श्री हितेंद्र नाथ शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पिस्तौल,,कट्टा,,सहित किया गिरफतार

संवाद दाता मो, रफीक

घटना का विवरण,,,


दिनांक,8,6,2022,,, को फरियादी अनन्त दींन पटेल पिता सुखनिधांन पटेल उम्र 53 वर्ष थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मैं मोटरसाइकिल से बनकुइयां जा रहा था एक व्यक्ति मुझे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा मेंरे न देने पर मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगा मेरे मना करने पर मुझे चाकू से मार दिया.

जिसकी सूचना दर्ज कराने के उपरान्त विवेचना में लिया गया साथ ही वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया थाना प्रभारी सिविल लाइन रीवा टीम को लेकर फरियादी द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम पहुंची और घेरा बंदी बनाया उसी दौरान एक युवक वहां से भाग निकल नें का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम ने धर दबोचे आरोपी के पास एक नग,, चाकू और एक नग पिस्तौल,,कट्टा,,बरामद कर कार्य वाही की गई।

नाम पता आरोपी

बादल लोनिंयां उर्फ लाला लोनियां पिता पताली लोनिया उम्र,,18 वर्ष निवासी कबाड़ी मुहल्ला रीवा

बरामद मसरुका,,,

एक अदद चाकू और एक अदद पिस्तौल,, कट्टा बरामद किया गया
जिसकी कीमत 3300/रुपए

मुख्य भूमिका निभाई,,,

थाना प्रभारी रीवा सिविल लाइन श्री हितेंद्र नाथ शर्मा उनि,दीपक तिवारी प्रमोद बागरी महेश शर्मा की अहम भूमिका रही?

ALSDO READ Rewa Accident :रीवा में फिर हुआ भीषण हादसा, दो सगे भाई सहित 3 लोग हुए शिकार

#rewa mp,

Leave a Reply

Related Articles