रीवा

MP REWA NEWS जिले के कलेक्टर महोदय,एक नजर आरटीओ के जिम्मेदारों की तरफ भी

संवाददाता :कृपाशंकर तिवारी

हफ्ते भर हुए हादसे में दहला विंध्य क्षेत्र,
RTO विभाग की अनदेखी बन रही है हादसे का कारण,

रीवा न्यूज़ (Rewa News ): रीवा संभाग,हफ्ते भर में हुए बस हादसों में सैकड़ों जान चली गई है, उसके बाद भी आरटीओ विभाग के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे अनजान बने हुए है, और एक के बाद एक हादसे होने का इंतजार कर रहे हैं,


रीवा जिले की छुहिया घाटी,सोहागी पहाड़,सतना जिले के बाबूपुर में बस हादसा हुआ,आज गोरशरी में बस हादसा होते होते बचा,
यदि आप करते हैं पंचवटी बस का सफर तो हो जाइए सावधान क्योंकि एक बार फिर धोखा दे गई.

MP REWA NEWS पंचवटी बस बस का ब्रेक हुआ फेल गोरसरी गांव से चलने के बाद पहले ही मोड में हुआ ब्रेक फेल आज दोपहर की घटना ड्राइवर ने होशियारी से धीरे-धीरे गोरसरी हनुमान मंदिर के पास बस को झाड़ी में जाकर रोका हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई.

लेकिन यह पंचवटी बस हादसों की बस के नाम से भी मशहूर है क्योंकि ज्यादातर हादसे भी इसी बस से हुए हैं,इसके बाबजूद आरटीओ विभाग ध्यान नहीं दे रहा,, बड़े हादसे के इंतजार में रहते हैं जिम्मेदार.

ALSO mp rewa :बजरंग दल के कार्य कर्ता ओं द्वारा किया गया चका जाम

Leave a Reply

Related Articles