Vindhya News (Rewa News ) रीवा की खबररीवाविंध्य

Rewa News: रीवा पुलिस व भ्रष्ट इंजिनियरों पर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, चौंक गए भ्रष्टाचारी!

Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले(Rewa District )में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्यवाही , आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

Rewa MP News: मध्य प्रदेश (MADHYAPRADESH )के रीवा जिले(Rewa) में अकूत धन अर्जित करने वाले धनकुबेरों पर लोकायुक्त की कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है. लोकायुक्त की टीम ने शुरुआती जांच में मिले पर्याप्त सबूत को आधार मानते हुए 8 भ्रष्टाचारियों पर एफ आई आर दर्ज कराया है . जिसके बाद रीवा से भोपाल तक हड़कंप मच गया है .

रीवा लोकायुक्त ने क्या कहा (Rewa LOKAYUKT Action )

रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ (Gopal Singh Dhakad Rewa SP LOKAYUKT ) ने कहा कि अलग अलग विभाग के 8 भ्रष्टाचारियों पर जांच के बाद कार्यवाही की गई है. जिसमें एडिशनल एसपी से रिटायर्ड डीएसपी अधिकारी तक शामिल हैं.

रीवा(Rewa )लोकायुक्त ने कहा है कि इन लोगों ने अपने पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया है. और पद का दुरुपयोग करके रिश्वत व अन्य तरीकों से अवैध संपत्ति अर्जित की है . जिसके कारण इन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही की जा रही है. कोई भी अगर रिश्वत लेता है या किसी भी तरह से अवैध आय अर्जित करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी .

जिसके बाद लोकायुक्त ने आठ अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज कर लिया है.

इन अधिकारियों पर हुई है कार्यवाही

राकेश कुमार जैन सहायक इंजीनियर नगर पालिक निगम सिंगरौली।(Singarauli )

मोतीलाल कुशवाहा शाखा प्रबंधक बैंक मुख्यालय क्षेत्रीय शाखा मड़वास जिला सहकारी बैंक मर्यादित जिला सीधी।(Sidhi )

मोहित तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोचीपुर विकासखंड सिहावल जिला सीधी।(Sidhi)

रामखेलावन शुक्ला तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी भोपाल हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संभाग जबलपुर।(Jabalpur )

श्रीनाथ सिंह बघेल तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक हरिजन कल्याण जिला सतना हाल में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी है।(Satna)

अशोक कुमार गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत उज्जैनी जनपद पंचायत देवसर जिला सीधी।(Sidhi)

श्रीमती प्रेमवती खैरवार तत्कालीन महापौर नगर पालिक निगम सिंगरौली ।(Singarauli )

नरेश सिंह चौहान आरक्षक थाना कोतवाली जिला सीधी हाल सहायक उपनिरीक्षक मऊगंज जिला रीवा।(Mauganj Rewa)

ALSO READ

Bhopal MIC Gas tragedy anniversary 1984: जब हादसे की खबर मिलते ही भोपाल से निकल गए थे अर्जुन सिंह

Rewa News : जनपद सीईओ व बाबू निकले रिश्वतखोर, लोकायुक्त ने दबोचा

Sidhi Accident :भीषण एक्सीडेंट में उड़े चीथड़े, रक्तरंजीत हुई सड़के

rewa, #rewa news, #rewa LOKAYUKT,

Related Articles