रीवा

MP REWA NEWS TODAY रीवा कबड्डी प्रीमियर लीग का समापन आज

रीवा

MP REWA NEWS TODAY कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में चार दिवसीय रीवा कबड्डी प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र का समापन समारोह 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ल होंगे। इसके अलावा सिरमौर विधायक युवराज सिंह गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह एवं सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी जो प्रतियोगिता में भाग ले रही कबड्डी टीमों के टीम आनर है भी समापन समारोह में मौजूद रहेंगे।

MP REWA NEWS TODAY रीवा कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात मैच खेले गए पहला मुकाबला देवतालाब एवं सेमरिया वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें देवतालाब 33 पॉइंट लेकर विजई रहा सिमरिया वारियर्स को 28 अंकों से ही संतोष करना पड़ा। दूसरा मुकाबला मंनगवा हंटर एवं गुढ़ दबंग के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में मनगवां हंटर विजई रहा इस मुकाबले में मनकुवा हंटर को 27 अंक प्राप्त हुए और गुढ़ दबंग ने 25 अंक हासिल किए।

MP REWA NEWS TODAYरीवा कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात मैच खेले गए पहला मुकाबला देवतालाब एवं सेमरिया वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें देवतालाब 33 पॉइंट लेकर विजई रहा सिमरिया वारियर्स को 28 अंकों से ही संतोष करना पड़ा। दूसरा मुकाबला मंनगवा हंटर एवं गुढ़ दबंग के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में मनगवां हंटर विजई रहा इस मुकाबले में मनकुवा हंटर को 27 अंक प्राप्त हुए और गुढ़ दबंग ने 25 अंक हासिल किए।

रीवा कबड्डी प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के तीसरे दिन सात मैच खेले गए पहला मुकाबला देवतालाब एवं सेमरिया वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें देवतालाब 33 पॉइंट लेकर विजई रहा सिमरिया वारियर्स को 28 अंकों से ही संतोष करना पड़ा। दूसरा मुकाबला मंनगवा हंटर एवं गुढ़ दबंग के बीच खेला गया। कांटे के इस मुकाबले में मनगवां हंटर विजई रहा इस मुकाबले में मनकुवा हंटर को 27 अंक प्राप्त हुए और गुढ़ दबंग ने 25 अंक हासिल किए।

तीसरा मुकाबला त्यौथर महाराजा एवं सिरमौर चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें 24 त्यौंथर महाराजा 10 अंक से विजई रहे। त्यौथर महाराजा को 26 तथा सिरमौर चैलेंजर्स को 10 अंक मिले। चौथा मुकाबला रीवा रियासत और मऊगंज योद्धा के बीच हुआ कांटे के इस मुकाबले में रीवा रियासत 2 अंकों से विजई रहा। रीवा रियासत 24 तथा मऊगंज योद्धा को 22 अंक प्राप्त हुए।

तीसरा मुकाबला त्यौथर महाराजा एवं सिरमौर चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें 24 त्यौंथर महाराजा 10 अंक से विजई रहे। त्यौथर महाराजा को 26 तथा सिरमौर चैलेंजर्स को 10 अंक मिले। चौथा मुकाबला रीवा रियासत और मऊगंज योद्धा के बीच हुआ कांटे के इस मुकाबले में रीवा रियासत 2 अंकों से विजई रहा। रीवा रियासत 24 तथा मऊगंज योद्धा को 22 अंक प्राप्त हुए।

गुढ़ दबंग और देवतालाब के बीच खेले गए मुकाबले में गुड़ दबंग 31 अंक प्राप्त कर एकतरफा जीत दर्ज की देवतालाब को 11 अंको से ही संतोष करना पड़ा। त्यौथर महाराजा और सिमरिया वारियर्स के बीच खेले गए मैच में त्योथर महाराजा को एक अंक से विजय प्राप्त हुई। त्यौथर महाराजा को 26 अंक जबकि सिमरिया वारियर्स को 25 अंक मिले। रीवा रियासत और मंनगवा हंटर के बीच खेले गए मुकाबले में मनगवां हंटर विजई रहा मंगामा हंटर को 32 अंक जबकि रीवारियासत को 28 अंक प्राप्त हुए।

अगला मुकाबला मऊगंज योद्धा और सिरमौर चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें कबड्डी प्रीमियर लीग का यह दूसरा साल था इस प्रतियोगिता को काफी लोकप्रियता मिल रही है इस वर्ष कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का विशेष सहयोग रहा इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमेंट्री कर रहे विकास यादव पूरे प्रतियोगिता के दौरान कमेंट्री करके खूब ख्याति अर्जित की।

तीसरा मुकाबला त्यौथर महाराजा एवं सिरमौर चैलेंजर्स के बीच हुआ जिसमें 24 त्यौंथर महाराजा 10 अंक से विजई रहे। त्यौथर महाराजा को 26 तथा सिरमौर चैलेंजर्स को 10 अंक मिले। चौथा मुकाबला रीवा रियासत और मऊगंज योद्धा के बीच हुआ कांटे के इस मुकाबले में रीवा रियासत 2 अंकों से विजई रहा। रीवा रियासत 24 तथा मऊगंज योद्धा को 22 अंक प्राप्त हुए।

प्रतियोगिता के आयोजन समिति से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र शर्मा पेंटियम पॉइंट के संचालक बी एन शर्मा जेएनसीटी कॉलेज के संचालक एसएससी वारी महाराजा ग्रुप के चेयर पर्सन देवेंद्र सिंह आदि के द्वारा इस प्रतियोगिता के माध्यम से रीवा जिला ही नहीं वरन संभाग एवं विंध्य क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निकाला जा रहा है और उन्हें प्रतियोगिता के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । कई ऐसे खिलाड़ी जो अभी तक प्रदर्शन में नहीं थे उनका भी बेहतरीन खेल इस प्रतियोगिता में देखने को मिला।

ALSO MP NEWS: 75वीं आज़ादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हुआ हिंदुस्तान का दिल धड़का दो कार्यक्रम

#REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.