Healthरीवाविंध्य

REWA CORONA UPDATE TODAY आज रीवा जिले में 60 कोरोना संक्रमित मिले

रीवा।
REWA CORONA UPDATE NEWS रीवा में दिनों दिन स्थिति खराब होती जा रही है। कोरोना के केस लगातार बढ़ने से रीवा में भी लॉक डाउन की संभावना बन रही है। बता दें कि आज जिले भर में 60 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना के लगातार बढ़ते केस को लेकर प्रशासन भी सख्ती करना शुरु कर दिया है। कई जगहों पर सप्ताह में रविवार के दिन

MP REWA CORONA CASE TODAY लॉकडाउन तथा कहीं पर रात के समय कर्फ्यू लगाया गया है।प्रदेश से सटे राज्यों की सीमा जहाँ कोरोना के केस सबसे ज्यादा हैं,वहाँ से आने जाने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है। वहीं रीवा जिले में 5 अप्रैल 2021 तक कुल 4622 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पीडि़त हुए। वहीं नियमित उपचार के बाद इनमें से 4337 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

REWA CORONA NEWS
MP REWA NEWS

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित 36 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई। इनमें से अधिकतर संक्रमित व्यक्ति उच्च रक्तचाप, डायबिटीज एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।

जिले में 5 अप्रैल को 15 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर गये। जिले में 5 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 57 नये प्रकरण सामने आये। जिले में वर्तमान में कुल 249 कोरोना पाजिटिव व्यक्ति हैं।

इनमें से अधिकांश का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र में 180 एक्टिव प्रकरण हैं। यह कुल एक्टिव प्रकरणों का 72 प्रतिशत है। इसके अलावा विकासखण्ड मऊगंज में 15, नगर पंचायत गोविंदगढ़ में 12, सिरमौर में 10, जवा में 8, त्योंथर में 5 तथा हनुमना में 4 एक्टिव केस हैं। कोरोना से बचाव के

MP REWA CORONA लिये जिले भर में 45 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीके लगाये जा रहे हैं। जिले में 4 अप्रैल तक एक लाख 70 हजार 373 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये हैं। जिले भर में प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रोको टोको अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल पर लोगों को मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही मास्क

पहनने के निर्देशों का पालन न करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसके साथ-साथ गरीबों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि बिना वजह कहीं एक साथ अधिक संख्या में एकत्रित न हों। और मास्क पहनकर ही निकले और लोगों को भी मास्क लगाने के लिए जागरूक करें ।

ALSO READ

REWA CORONA :कोरोना को लेकर रीवा कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश #REWA CORONA NEWS UPDATE , MP CORONA ,

#REWA CORONA UPDATE,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.