रीवा

REWA CORONA NEWS रीवा में 20 नए मिले कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या हुई 146

रीवा कोरोना अपडेट
________________________

MP REWA CORONA NEWS रीवा । रीवा में आज फिर 20 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसमे 19 मरीज रीवा जिले के तो 1 हनुमना का कोरोना संक्रमित है ।

आपको बता दे की रीवा में लगातार तीन दिन से 20 से ऊपर कोरोना केस आ रहे है, जिसके साथ ही अब टोटल एक्टिव केसों की संख्या 146 हो गई है ।

रीवा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संडे लॉकडाउन की अनुशंसा की है ।

REWA CORONA NEWS
MP REWA NEWS

रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना टीकाकरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों का सहयोग

MP REWA CORONA लेकर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। इसके लिये नगर निगम का अमला भी पूरा सहयोग करेगा। वार्डों का भ्रमण करके टीकाकरण की जानकारी दें। यदि किसी स्थान पर बड़ी संख्या में टीकाकरण के इच्छुक व्यक्ति हैं तो नगर निगम के सहयोग से उन्हें वाहन उपलब्ध कराकर टीकाकरण केन्द्र भेजें। लोगों को प्रेरित करने के साथ मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिये भी प्रेरित करें। नगर निगम एवं पुलिस अमले के साथ मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करवायें। लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सबको मिलकर प्रयास करना होगा : @रेवाकल्लेक्टर

रीवा ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में गणित के प्रोफेसर श्रीनाथ पांडेय उनकी पत्नी सहित परिवार के और अन्य 2 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, वहीं BBA क्लास की असिस्टेंट प्रोफेसर शिल्पी जैन और उनके परिवार के कुछ लोग भी हुए कोरोना पॉजिटिव

विन्ध्य की संस्कृति व परंपरा का प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किया जायेगा : विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिष्ठित साहित्यकारों व कवियों का किया सम्मान
_____________________________________________

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने स्थानीय राजनिवास सर्किट हाउस में प्रतिष्ठित साहित्यकारों व कवियों का शाल, श्रीफल सौंपकर सम्मानित किया तथा उनके सम्मान में दोपहर का भोज भी दिया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रीवा मनीषियों की धरा है। साहित्यकारों को गुरू की भूमिका का निर्वहन करना होगा ताकि उनके बताये सदमार्ग पर चलकर मैं अपने दायित्वों का अच्छे ढंग से सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकूं। उन्होंने कहा कि सरस्वती पुत्रों का सम्मान कर मैं स्वंय भी अपने को धन्य मानता हूं। श्री गौतम ने वरिष्ठ साहित्यकारों व व्यक्तियों से अपेक्षा की कि वह उन्हें सही राह दिखाते रहेंगे। जिस पर चलकर वह रीवा के लिये अच्छा करने का कार्य कर सकेंगे।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विन्ध्य की संस्कृति व परंपरा को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित करने के लिये भोपाल में विशेष महोत्सव आयोजित कराया जायेगा ताकि अपनी भाषा, बोली व संस्कृति को प्रदेश व देश स्तर पर पहचान मिले। उन्होंने बताया कि विन्ध्य के व्यंजनों का स्वाद विधानसभा में विधायकगण ले रहे हैं व इन्हें खूब वाहवाही भी मिल रही है। शीघ्र ही भोपाल में व्यंजन प्रतियोगिता में विन्ध्य के व्यंजनों को शामिल करने का कार्य किया जायेगा। जिससे हमारे बघेली व्यंजनों का स्वाद प्रदेश के लोग

भी ले सकें। श्री गौतम ने अपेक्षा की कि शब्दकोष के संजोने के प्रयास हों। बघेली बोली को लिपिबद्ध कर उसका प्रकाशन किया जाय। उन्होंने साहित्यकारों से अपेक्षा की कि वह आदिवासी क्षेत्रों में बोली जाने वाली ठेठ बघेली के संरक्षण संवर्धन के

लिये प्रयास करें। उन्होंने कहा कि साहित्यकारों का ज्ञान मार्गदर्शन का कार्य करेगा। इनका हमें अनुसरण करना चाहिए जिससे अच्छी सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि नईगढ़ी में आयोजित होने वाला गोपालशरण सिंह स्मृति समारोह पूरी गरिमा के साथ शासन स्तर से कराया जायेगा।


इस अवसर पर वरिष्ठ कवि व साहित्यकार रामनरेश तिवारी निष्ठुर ने काव्य पाठ किया तथा उन्होंने साहित्यकारों की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष से रीवा में बघेली खण्डपीठ की स्थापना की मांग की। कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुशवाहा ने कहा कि सदगुण ही राजपुरूष की कीर्ति को दोगुनी करते हैं। महाराज

छत्रसाल ने भी साहित्यकारों, कवियों को सम्मान दिया था। भारत के बड़े सम्राटों ने भी अपने दरवार में कवियों व साहित्यकारों को शीर्ष स्थान देकर सम्मानित किया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम को शुभकामनाएँ दी तथा उनके द्वारा

साहित्यकारों व कवियों का किये गये सम्मान के लिये साधुवाद दिया। इस अवसर पर युवा कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने भी अपनी कविता पढ़ी। साहित्यकारों व कवियों ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान विभिन्न मांगों की ओर आकृष्ट किया। जिस पर उन्होंने समाधानकारक निराकरण के लिये आश्वस्त किया।

इस दौरान विधायक मनगवां डॉ. पंचूलाल प्रजापति, महामंत्री राजेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, राम सिंह सहित देवेन्द्र पाण्डेय बेधड़क, शिवशंकर शिवाला, डॉ. कैलाश तिवारी, जयराम शुक्ल, विजयशंकर, गिरीश, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, जगजीवन लाल तिवारी, रागिनी सिंह, रीना सिंह, विमलेश मिश्रा, विवेक द्विवेदी, रमेश तिवारी रिपु, ओमप्रकाश मिश्र सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व कवि उपस्थित रहे।

JansamparkMP

नोट : विंध्या 24 न्यूज़ की ऑफिसियल व्हाट्सप्प ग्रुप में add होने के लिए click करें

ALSO READ

Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच

https://chat.whatsapp.com/FnhUSkN8LsuLcJMSsckJss

Or msg to us
8518870722

Leave a Reply

Related Articles