रीवा

FIRE IN REWA ट्रांसपोर्ट नगर में भीषण आगजनी, पाँच बसे जलकर हुई खाक

रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला

MP REWA IN FIRE रीवा । रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर से इस वक्त भीषण आगजनी की घटना प्रकाश में आई है।
जहां पर आग लगने से मौके पर मौजूद 5 बसें जलकर खाक हो गई हैं। जिसके बाद आसपास भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आग इस तरह विकराल है कि आग बुझाने तक का मौका नहीं मिल पा रहा है।

घटना का कारण

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट नगर में इलेक्ट्रिक बिल्डिंग से निकली चिंगारी की वजह से बसों में आग भड़क गई, और देखते ही देखते लग्जरी बसें धू धू कर जल गई ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक गोमती पर रखे सिलेंडर की वजह से अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते पाँच बसें जलकर खाक हो गई हैं।

सिर्फ एक दमकल मौके पर

आगजनी की घटना के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया, बावजूद इसके मौके पर सिर्फ एक दमकल की गाड़ी पहुंची है, जिससे स्थिति पर काबू करने में समय तक लग रहा है।

इसमें दमकल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है,


MP REWA NEWS FIRE इस समय गर्मी के कारण चारों तरफ जगह-जगह आगजनी की घटना प्रकाश में आ रही है, बावजूद इसके दमकल विभाग अपनी नींद से नहीं जागा है, जब तक कोई बड़ी घटना नहीं हो जाती है, तब तक शासन प्रशासन की नींद ही नहीं खुलती।

ALSO READ

Rewa News :रीवा जिले में 4021 रोगियों ने जीती कोरोना से जंग

#REWA, #MP REWA NEWS ,

Leave a Reply

Related Articles