रीवा

REWA ROAD ACCIDENT तूफानी अंदाज में दौड़ा रहे बाहन चालक ने घर के बाहर बैठे 2 बेगुनाहों की ले ली जान

एक्सीडेंट में युवक को आक्रोशित भीड़ से बचाने में पुलिस को कई घण्टे करनी पड़ी मसक्कत

REWA ROAD ACCIDENT एडिशनल एस पी विजय डावर एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा व थाना प्रभारी व पुलिस टीम से छीना झपटी कई पुलिस कर्मी हुए जख्मी

संवाददाता : मो रफीक

MP REWA ROAD ACCIDENT आक्रोशित ग्रामीणों ने एक्सीडेंटल बाहन में मिले 01 मऊगंज व्यापारी युवक को पकड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस ने हजारों के भीड़ में घण्टो मसक्कत के बाद छुड़ाया

एक्सयूवी कार एक्सीडेंट के बाद अनियंत्रित होकर कई बिजली पोल तोड़ा फिर पलटी

मऊगंज- रीवा- तेज रफ्तार एक्सयूवी कार एमपी17CA 9021ने रिश्तेदारी में बारात में शामिल होने आये लोगो को रौदते हुए कुचला दिया।जिसमे 01 महिला जैतून निशा पति महरुम अब्दुल उम्र 75 वर्ष निवासी देवरा खटखरीऔर लगभग 24 वर्षीय एक युवक तारीख मोहम्मद पिता सवीदुल्ला निवासी पिपरा रामपुर की मौत हो गई । कार में 4-5 लोग सवार थे कार एक्सीडेंट होने

के बाद एक व्यक्ति को छोड़कर सभी भाग निकले जो एक व्यक्ति लोगों के पकड़ में आया उसे पकड लिया । एक्सीडेंट में मरे लोग विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे बरात में कई लोग चले जा चुके थे और कुछ जाने के लिए बैठे हुए थे तभी यह घटना कारित हुई।आक्रोशित लोगों ने कार में आग लगा दी। कुछ लोगों का कहना है कि घटना के बाद मऊगंज बाजार के

कुछ लोग पकड़े गए युवक को बचाने के लिए गए जिनकी बातचीत वहां के स्थानीय लोगों से हो गई और विवाद हुआ । स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस के पहुंचने पर मामला इतना बिगड़ चुका था की पुलिस को उस पकड़े गए युवक को बचाने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घेराबंदी बनाकर उस युवक को आक्रोशित भीड़ से

बचाया और घेरा बनाकर उसे आधा किलोमीटर दूर तक सही सलामत ले आने में सफल रही लेकिन इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों के क्रोध का शिकार मऊगंज पुलिस को झेलना पड़ा जहां कई पुलिसकर्मी घायल हुए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अंततः उस एक्सीडेंट करने वाले युवक को बचाकर मऊगंज थाने ले आई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि

इस तरह की घटनाएं मैंने अपने जीवन में नहीं देखी कि जब एक साथ ग्रामीण लोग उस युवक पर हमला कर रहे थे जिसे बचाने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही थी और पुलिस स्वयं लाठी-डंडे खा रही थी लेकिन पुलिस ने अपना धैर्य नहीं खोया और जवाबी कार्यवाही नहीं की बल्कि शांति का परिचय देते हुए स्वयं अपने ऊपर लाठी डंडे झेलते हुए उस युवक को बचाने में सफलता पाई।


सुबह मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने की ए एस पी मऊगंज विजय डावर , एसडीएम ए पी द्विवेदी, एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा , तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी पहुंचे। बीएमओ पंकज सिंह गहरवार के पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था मऊगंज पुलिस के द्वारा की गई।


घटना की जानकारी मिलते ही सिविल अस्पताल में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि अब्दुल कयूम सिद्दीकी, सद्भावना कांग्रेस रीवा ग्रामीण अध्यक्ष राजू सिंह सेंगर,एड.बृजवासी पटेल, मंडलम कांग्रेश उपाध्यक्ष जेबलाल पटेल,जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी, कांग्रेस नेता मकसूद खान,अन्नू खान,एड.पुरुषोत्तम पटेल, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मऊगंज लजीम बक्स भी

ALSO READ

Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच

#REWA ROAD ACCIDENT,

Leave a Reply

Related Articles