बराबरी के अधिकार की लड़ाई में महिला की घिस गई एड़ियां और महिला आरक्षण ने सब गुड गोबर कर दिया
सतना (SATNA News ): स्त्री कभी हारती नहीं उसे हराया जाता है समाज क्या कहेगा यह कह कर डराया जाता है
यहां महिलाओं को पूजा जाता है देवी की तरह जब तक वह ना लगे खुली तिजोरी की तरह।
MP SATNA NEWS साहब नन्ही सी जान है मेरी वह बहुत बड़ा है मार डालेगा उसे, क्योंकि उसके अंदर समाया हुआ है शैतान का साया। खबर है मध्यप्रदेश के सतना जिला सिविल लाइन थाना अंतर्गत महादेवा की जहा एक महिला पिछले कई दिनों से योगेश त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति से परेशान हैं जो पूरे घर वालों को अपनी लाइसेंसी बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है यहां तक कि घर के अंदर घुस कर मारपीट भी किया।
MP SATNA NEWS अपने मासूम बच्चों को सुरक्षा दिलाने बेबस महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुची पर उसे यह कह दिया गया कि अपनी बच्ची को लेकर आओ तब रिपोर्ट लिखी जाएगी। लगातार तीन दिन तक अपनी बच्ची को लेकर सुबह से शाम तक थाना में बैठी रही लेकिन उसे किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला न ही रिपोर्ट दर्ज की गई ।
थकी हारी वह महिला पहुची दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित धर्म को जीतने वाले सतना एसपी धर्मवीर सिंह के पास लेकिन यहां भी अधर्म की ही जीत हुई। अंत में उसने सहारा लिया न्यायिक मजिस्ट्रेट कहे जाने वाले सतना के कलेक्टर का लेकिन अपने पद में मदहोश बैठे कलेक्टर साहब ने महिला को फरमान दिया कि जब एसपी साहब भी कुछ नहीं कर सके तो हम क्या करेंगे ।
MP SATNA NEWS मध्य प्रदेश प्रशासन पुलिस विभाग द्वारा आयोजित ऊर्जा हेल्पडेस्क का शुभारंभ करने वाले जिले के एसपी साहब महिलाओं की सुरक्षा की बात आखिर किस मजबूत इरादे के साथ कर रहे हैं जब एक प्रताड़ित महिला बेबस होकर अपने घर के अंदर घुट घुट कर जी रही हो। आखिर हमारा मध्य प्रदेश कब महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने कदम बढ़ाएगा या फिर सिर्फ कागज के पन्नों में फ़ाइल बनाकर यहां आने वाले नेताओं को दिखाकर वाह वाही लूटने के लिए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं
इस बात का जवाब अब जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं।
ALSO MP News:भंडारा खाकर लौट रहें 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दर्दनाक हादसा