MP REWA VINDHYA NEWS05 माह से फरार एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से ,किया गिरफ्तार
रीवा ।
MP REWA VINDHYA NEWS रीवा शहर के बिछिया थाना में दर्ज अपराध कि धारा 8, 20, 25, 25 ए में 5 माह से लगातार फरार 10000 रू. का ईनामी आरोपी निसार मुसलमान उर्फ बब्बू पिता जुम्मा मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी रूस्तम नगर शहसपुर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) को पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन में थाना बिछिया पुलिस टीम एवं सायबर सेल रीवा की सक्रियता व सूझबूझ से आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया ।
MP REWA VINDHYA NEWS जहां पर पूछताछ जारी है खुल सकते हैं बड़े राज?
सराहनीय भूमिका –
MP REWA VINDHYA NEWS कार्यवाही टीम में थाना प्रभारी बिछिया निरी. जगदीश सिंह ठाकुर, उप निरी. विष्णुदेव द्विवेदी, प्र आर तुलसीदास साकेत, प्र. आर. कुशलदत्त तिवारी, आर. देवराज सिंह, आर. अरविन्द यादव, आर. बृजेश कुमार बिन्द, आर. संदीप शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
#MP REWA VINDHYA NEWS,
ALSO Rewa Govindgadh Train : रीवा जिले को मिलेंगी एक और सौगात