रीवा

REWA CRIME : नहीं थम रहीं अपराध की घटनाये… कल रात फिर चली गोली

MP REWA CRIME NEWS : रीवा । रीवा में क़ानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के दावे एक तरफ और हकीकत में जमीन आसमान का फर्क आसानी देखा जा सकता है ।


MP TODAY CRIME : रीवा SP घटनाओ को लेकर मीटिंग लें रहे है और घटनाएं है की रुकने का नाम नहीं लें रहीं है ।
बीती रात एक बार फिर दो गुटों में विवाद इतना गहराया की बात गाली गलौज से गोली बारी तक पहुँच गई ।

REWA NEWS MP NEWS
MP TODAY

कहाँ हुई घटना

REWA KI KHABAR ; घटना रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना के अंतर्गत गुरु मार्केट की बताई जा रहीं है ।
जिसमे गोली बारी की घटना में 2 लोग घायल हो गए है.

घायलों की पहचान सत्यम त्रिपाठी और प्रकाश तिवारी के रूप में हुई है ।
जानकारी के मुताबिक एक के पैर तो दूसरे के हांथ में गोली लगने से दोनों घायल हो गए ।

जिनके उपचार के लिए संजय गाँधी अस्पताल में भेज दिया गया ।

विवाद का कारण

बताया जा रहा है की शराब में धुत आरोपियों ने मामूली विवाद में गोली बारी की घटना को अंजाम दे दिया ।

पुलिस मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात कर रहीं है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।

अपराधियों में अब पुलिस का खौफ धीरे धीरे ख़त्म हो रहा है. यही वजह है की मामूली विवाद में अपराधी गोली बारी कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर देते है ।

ALSO READ

MP WHEATHER alert : ठंड ने पकड़ी रफ़्तार, इन 11 जिले के लोग हो जाये सावधान

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.