Mauganj News : प्रशासन की सक्रियता से रोका गया बाल-विवाह
Rewa Mauganj news : प्रशासन ने गठित की थी टीम, अक्षय तृतीया पर बाल विवाह को रोकने के लिए प्रशासन पहले ही कर चुका है तैयारी
संवाददाता : मो. रफीक
Mauganj news : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के
जनपद पंचायत हनुमना ग्राम पंचायत ठुर्रिहा ग्राम शुकुलगंवा मुस्लिम परिवार में अफ़रोज़ मोहम्मद पिता बाबू सलांम निवासी ग्राम पंचायत ठुर्रिहा ग्राम शुकुल गंवा थाना शाहपुर जिला मऊगंज रीवा के यहां बारात इम्तियाज मोहम्मद पिता मुनौवर बक्स निवासी ग्राम बर्रोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज से बारातियों को लेकर ग्राम पंचायत ठुर्रिहा ग्राम शुकुल गंवा अफ़रोज़ मोहम्मद के यहां पहुंचे। इसी दौरान किसी गुप्त व्यक्ति द्वारा महिला बालविकास परियोजना कार्यालय में सुचना की गई तत्पश्चात पुलिस अमला महिला बालविकास परियोजना कार्यालय से सेक्टर पहाड़ी पर्वेक्षक ज्योती बारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा ग्राम पंचायत ठुर्रिहा सरपंच सचिव मौके पर पहुंचे और गांव से आए लोगों के समक्ष वाल विवाह होने से रोका गया।
लडके का नाम इम्तियाज मोहम्मद पिता मुनौवर बक्स निवासी ग्राम बर्रोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज रीवा
जिनकी उम्र 18 वर्ष 10 माह बताईं गईं
लड़की का नाम आशमींनां वानो पिता अफ़रोज़ मोहम्मद निवासी ग्राम पंचायत ठुर्रिहा ग्राम शुकुल गंवा जिसकी जन्मतिथि 09/07/2006 है
दोनों बर पक्ष और कन्यां जिला मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
पूरी कार्यवाही में अहम् भूमिका निभाई है सेक्टर पहाड़ी पर्वेक्षक ज्योती बारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ठुर्रिहा शुकुल गंवा शहनाज़ बेगम शिलोचना साकेत
ग्राम पंचायत ठुर्रिहा सरपंच राबिया वानो सचिव के साथ
पुलिस बल थाना शाहपुर की अहम् भूमिका रही हैं।
Rewa news : रीवा में 6 माह की बच्ची के अपहरण से भोपाल तक मचा हड़कंप