
Mauganj news: जल जीवन मिशन के तहत रीवा बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत परियोजना क्रियान्वयन इकाई रीवा की सहयोगी संस्था सीटेड के द्वारा जनपद सभागार मऊगंज में एक दिवसीय खंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत मऊगंज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम इंद्रपाल सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत मऊगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामकुशल मिश्रा ने की। विशिष्ठ अथिति के तौर पर जनपद पंचायत मऊगंज के उपाध्यक्ष राजेश पटेल (पप्पू) जनपद पंचायत मऊगंज के समस्त जनपद सदस्य गण एवं समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
जल निगम रीवा की ओर से प्रबंधक जल निगम नितेश सिंह प्रबंधक जनसहभागिता डॉ.एन.के. पचौरी एस.क्यू.सी. पुखराज सिंह आर.ई. मऊगंज शैलेश सिंह ए.सी.एम. हरीश पाण्डेय सीटेड की ओर से परियोजना समन्वयक सुश्री अमृता तिवारी, प्रकाशचंद्र द्विवेदी अतुल कुमार मिश्रा एवं समस्त कम्यूनिटी मोबिलाइजर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन चंदन पाण्डेय ने किया। आयोजित कार्यशाला में पंचायती राज महिला बाल विकास जल संसाधन विभाग वन विभाग बैंकर्स बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग स्वच्छ भारत मिशन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं अन्य सभी प्रमुख विभाग सम्मिलित रहे।
जल जीवन मिशन में तकनीकी क्षेत्र के चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से परिचर्चा करते हुए प्रबंधक जल निगम नितेश सिंह द्वारा उच्चस्तरीय टंकी निर्माण इनटेक वेल रॉ वाटर पपिंग मेन जल शोधन संयंत्र क्लियर वाटर पपिंग मेन घरेलू नल कनेक्शन पाइपलाइन विस्तारण से जुड़ी आदि आवश्यक जानकारियां साझा की। प्रबंधक जनसहभागिता डॉ.एन.के. पचौरी द्वारा सहयोगी संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी एवं उपस्थित सभा सधों द्वारा किए गए समस्त सवालों का उत्तर देकर जन सहभागिता के अधीनस्थ किए गए कार्यों से सभी को अवगत कराया। परियोजना समन्वयक सुश्री अमृता तिवारी द्वारा सामाजिक पृष्ठभूमि में किए जा रहे.
प्रचार-प्रसार एवं क्षमतावर्धन के कार्य जैसे जन सभा ग्राम सभा ग्रामीण सामाजिक मूल्यांकन सामुदायिक रैली स्कूल प्रतियोगिता ग्राम आधारभूत सर्वेक्षण आदि जागरूकता के कार्यों के बारे में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से परियोजना समन्वयक अमृता तिवारी प्रकाशचंद्र द्विवेदी अतुल कुमार मिश्रा कम्यूनिटी मोबिलाइजर निशी सिंह अमृता द्विवेदी साक्षी मिश्रा हिमांशु मिश्रा श्रुति तिवारी निशा तिवारी शिवम मिश्रा संदीप शुक्ला सौरभ मिश्रा अंकित पाण्डेय आशीष मिश्रा सचिन तिवारी सौरभ तिवारी संदीप पाण्डेय कुलदीप पाण्डेय लवकुश साकेत दिनेश प्रजापति रवि मिश्रा चंदन पाण्डेय आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Rewa BJP : वीरेंद्र गुप्ता बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत