
REWA NEWS SGMCR SANJAY GANDHI HOSPITAL REWA
Rewa MP NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) जिले का है पूरा मामला, पति का क्रूर चेहरा आया सामने
Rewa MP News: मध्य प्रदेश के रीवा(Rewa) जिले में एक कलयुगी पति का क्रूर चेहरा सामने आया है. रीवा चोरहटा थाना अंतर्गत मैदानी सच्चा नगर में संजय मिश्रा पिता राम सलोने मिश्रा जोकि आर्मी में पदस्थ है बीती रात पत्नी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही मायका पक्ष द्वारा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां जली महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महिला के मायके पक्ष का आरोप
महिला की मां ने बताया कि ससुराल पक्ष के दामाद आए दिन बेटी के साथ मारपीट करते थे और दहेज की मांग करते थे पूर्व में भी मारपीट की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई गई थी.
लेकिन माफी मांगने के कारण मामला वापस ले लिया गया था इतना ही नहीं ससुर राम सलोने मिश्रा और जेठ विपिन मिश्रा आए दिन गाली गलौज करते थे और बेटे के मारपीट में सहयोगी रहते थे घटना की सूचना थाना चोरहटा को दी गई है।
संजय गांधी अस्पताल में हालात है गंभीर(Rewa Sanjay Gandhi Hospital )
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पत्नी की संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दर्द होगा मामला
ससुराल पक्ष के लोगों ने पति पर दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है इसके बाद माना जा रहा है कि पति पर दहेज प्रताड़ना सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है.
ALSO READ THIS ARTICLES
REWA News: रीवा गुढ़ स्थित सबसे बड़े सोलर प्लांट में घोटाला, लगे गंभीर आरोप
Rewa Crime :रीवा में जल्लाद बना चाचा, मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म
2 thoughts on “Rewa News: सनकी फौजी ने पत्नी को जिन्दा जलाया”