रीवा

Sidhi News: शिकारियों को बचाने में जुटा वन विभाग वन विभाग पर बड़ा सवाल?

Sidhi MP News: शिकारियों को बचाने में जुटा वन विभाग वन विभाग पर बड़ा सवाल? क्या शिकारियों की ओर से पहुंचा बजट?

MP SIDHI NEWS: बड़ी खबर सीधी से है जहां जंगली सूअर को शिकारियों द्वारा मौत के घाट पहुंचा दिया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लेकिन वन अमले की कार्यवाही संदेहास्पद नजर आ रही है।


पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली रेंज के ग्राम पंचायत कंजबार से है।


सूत्रों की माने तो जंगली सूअर का शिकार करने वाले वीरेंद्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, मनबोध सिंह, निर्मल सिंह, जग्यभान सिंह, और कई लोग शामिल हैं। बताते चलें कि मौके पर जंगल विभाग की टीम पहुंचकर सूअर को जप्त किया एवं पंचनामा तैयार करने का वीडियो भी मीडिया के हाथ लगा है।


लेकिन विभाग द्वारा अभी भी लीपापोती जारी है। जबकि पंचनामा तैयार करने को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने यह बताया है कि कई लोग शिकार करने में शामिल हैं जिनका नाम वीडियो में स्पष्ट लिया जा रहा है.


लेकिन जंगल विभाग के आला अधिकारी राजनीतिक दबाव के कारण आरोपियों को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

बहरहाल इस पूरे मामले को लेकर मीडिया की टीम ने रेंज ऑफिसर मझौली से भी संबंधित मामले में सच्चाई जानने का प्रयास किया लेकिन संपर्क न होने की वजह से संबंधित अधिकारी का कथन नहीं रखा गया है।

ALSO READ Sidhi News: पूर्व सरपंच के ऊपर बाघ के हमले को लेकर सपा नेता पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

#sidhi, #mpnews,

Related Articles