रीवाविंध्यसीधी

रीवा भीषण एक्सीडेंट से स्कूली छात्राओं की मौत, बस व पिकअप वाहन में हुई थी भिड़ंत

Rewa Accident :मध्य प्रदेश के रीवा(Rewa) जिले में स्कूली छात्रों से भरी पिकअप वाहन और बस में घने कोहरे के कारण हुई भिड़ंत

Rewa Accident mp news: मध्य प्रदेश के रीवा(Today Rewa Accident )जिले में आज घने कोहरे के कारण बस और पिकअप वाहन में भीषण टक्कर हो गई , घटना के संबंध में बताया गया है कि आज प्रातः 8:30 बजे ग्राम पतियारी थाना पनवार में बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत में एक 6 वर्षीय बच्ची क्यारा सिंह पिता मनीष सिंह निवासी खाजा थाना पनवार की दु:खद मृत्यु हो गई है,

Mp rewa road accident today

वहीं कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, 7 घायल बच्चों का इलाज जवा हॉस्पिटल में कराया जा रहा है एवं गंभीर रूप से घायल 5 बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रीवा में रेफर कर डॉक्टर्स की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन, उप पुलिस महानिदेशक रीवा क्षेत्र सहित पुलिस अधीक्षक व समस्त अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया तथा बच्चों के परिजनों से संवाद स्थापित कर उन्हें सांत्वना दी। घायल बच्चों के उपचार के लिए हर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

पुलिस ने बताया है कि मंगलवार को क्षेत्र में काफी घना कोहरा होने की वजह से बस और पिकअप वाहन है कि आपस में भिड़ंत हो गई है जिससे यह दुखद है ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई है. घायलों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि पिकअप वाहन ने स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा थी. इसके अलावा लेट होने की वजह से काफी तेज गति से पिक अप वाहन चला रहा था.

जिले में पहले भी इस तरह स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का मामला सामने आया है और पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हुई है.

Rewa Accident MP News today

हादसे में इन बच्चियों की मौत

संस्कृति उर्फ प्यारा सिंह ( 6 ) पुत्री मनीष सिंह , निवासी खाझा

नव्या सिंह ( 11 ) पुत्री कुलदीप , निवासी रिमारी

रेफर : मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती •

दीक्षा सिंह ( 8 ) पुत्री रावेन्द्र सिंह , निवासी खाझा

आयुषी सिंह ( 9 ) पुत्री अनिल , निवासी खाझा

• लक्ष्य सिंह ( 9 ) पुत्र कुलदीप सिंह , निवासी रिमारी कुलदीप सिंह ( 9 ) पुत्र अजीत सिंह , निवासी खाझा

घायल : जवा अस्पताल में भर्ती •

कृष सिंह ( 11 ) पुत्र जीतेन्द्र सिंह , निवासी खाझा

साहिल सिंह ( 11 ) पुत्र सुरेश सिंह , निवासी खाझा

श्रुति उर्फ खुशी सिंह पुत्री अरिकेन्द्र सिंह , निवासी खाझा •

सागर पाण्डेय ( 12 ) पुत्र श्रीकांत पाण्डेय , निवासी अमनैता

भूमिका सिंह ( 13 ) पुत्री कुलदीप सिंह , निवासी रिमारी •

रूचि सिंह बघेल ( 15 ) पुत्री उमेश , निवासी खाझा

• वंश सिंह ( 8 ) पुत्र चंदेल सिंह , निवासी खाझा हर्ष विश्वकर्मा ( 7 ) पुत्र हरिवंश , निवासी खाझा

• अंजलि सिंह ( 10 ) पुत्री मतगेन्द्र सिंह , निवासी खाझा •

प्रतिक्षा कोल ( 5 ) पुत्री पवन कुमार कोल , निवासी चंपाराढ़ •

प्रमेश कुमार कोल ( 8 ) पुत्र पवन कुमार , निवासी चंपाराढ़

ALSO READ

Rewa News: अमहिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से बदमाशों में खौफ

Sidhi News: सीधी कलेक्टर का बड़ा आदेश, अब होगी दंडात्मक कार्यवाही

rewa, #rewa news, #rewa accident,

Related Articles