
MP VINDHYA NEWS TODAY MAUGANJ SIRMUR SEMARIYA GUDH DEOTALAB
उत्तरप्रदेश न्यूज़ (Uttarpradesh News): कानपुर ग्वालटोली थाने में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर को महिला मित्र के साथ पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों को जमकर पीटा। तीनों की मारपीट होटल से सड़क तक आ गई।
GIRLFREIND NEWS : इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय को सौंप दी है।
GIRLFREIND NEWS : खाकी वर्दी वाले बेहया इंस्पेक्टर पति की बेजा हरकतों से आजिज बौखलाई बीवी के इस कदम उसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है। आपको बता दें इंस्पेक्टर अरुण कुमार ग्वालटोली थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था।
GIRLFREIND NEWS : वह रविवार रात मैकराबर्टगंज ढलान पर स्थित एक होटल के कमरे में अपनी महिला मित्र के साथ रुका हुआ था। महिला मित्र फर्रुखाबाद की रहने वाली है।
इंस्पेक्टर के महिला के साथ होटल में मौजूद होने की जानकारी उसकी कन्नौज निवासी पत्नी को मिल गई।
रात में ही पत्नी अपने कुछ और परिजनों के साथ होटल पहुंची और पति को रंगेहाथ महिला के साथ पकड़ लिया।
उसने वहीं पर दोनों को पीटना शुरू कर दिया। खूब लात-जूते चले।
जिसके बाद ग्वालटोली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले आई। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची।
पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की। प्राथमिकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने अतिरिक्त इंस्पेक्टर को निलम्बित कर दिया।
ALSO MP REWA : सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरूद्ध थाना अमहिया पुलिस की कार्यवाही
#GIRLFREIND NEWS,