Gaming

Dream 11 में 2 करोड़ जीतने वाले राहुल ने बताया कैसे बनाये Dream 11 पर अपनी टीम

How to Win a Crore from Dream 11 : दुनिया भर में तमाम लोग मेहनत मजदूरी या बिजनेस करके, अपने दिमाग का इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं,

लेकिन भारत में इन दिनों एक नया ट्रेंड चल रहा है,
करोड़ों पढ़े लिखे युवा नौजवान dream11 पर करोड़ों रुपए जीतने का सपना लेकर पैसे बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन वह ना तो रिसर्च में ध्यान देते हैं, नहीं टीम बनाने के पहले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि हम आंख मूंदकर dream11 पर टीम बना कर करोड़ों रुपए की इनामी धनराशि जीत लेंगे, तो यह लगभग असंभव है.

dream11 भले ही एक सट्टेबाजी का ऐप है, लेकिन इसमें काफी रिसर्च और समय का उपयोग करना पड़ता है.

dream11 एप को इस तरह से डिजाइन किया गया है की बिना रिसर्च के बनाई गई टीम पर पैसा लगाना मतलब आप के समय की बर्बादी है,

अगर आप dream11 पर पैसा जीतना चाहते हैं, तो आपको हम बताएंगे की dream11 पर पैसा लगाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, कैसे आप एक बेहतर टीम बनाकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं,

dream11 पर हर दिन कई लोग अच्छी रिसर्च कर के टीम बनाकर पैसा लगाते हैं.

हमने पश्चिम बंगाल के रहने वाले राहुल से बातचीत की है.

राहुल हाल ही में dream11 से 2 करोड रुपए की धनराशि जीत चुके हैं.

प्रश्न : क्या dream11 में करोड़ों रुपए जीता जा सकता है?

बिल्कुल, dream11 पर आप कंटेस्ट में एंट्री फीस देकर अच्छी टीम बना कर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है.

आप आंख मूंदकर एंट्री फीस देकर टीम बनाकर अपनी किस्मत पर छोड़ देते हैं, और आपको हर बार निराशा हाथ लगती है.

dream11 भले ही सट्टेबाजी का ऐप है, लेकिन यह पूरी तरह से किस्मत पर ही निर्धारित नहीं रहता है,

dream11 पर करोड़ों रुपए जीतने के लिए आपको टीम बनानी पड़ती है.

टीम बनाने के पहले आपको बढ़िया रिसर्च के साथ साथ स्कोर प्रिडिक्शन और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस का बहुत ख्याल रखना होता है.

हमने लगभग 2 वर्ष पहले dream11 में पैसा लगाना शुरू किया था.

और हर महीने लगभग तीन से चार सौ रुपए dream11 में उड़ा देता था, मैच में पैसा लगाता था
और कंटेस्ट में स्कोर पॉइंट अच्छे ना होने के कारण पूरा पैसा डूब जाता था.

\

जिसके बाद हमने मैच में पैसा लगाने के पहले खिलाड़ियों और उनके परफारमेंस पर काफी रिसर्च करना शुरू कर दिया.

आज गूगल में कई सारी वेबसाइट है जो खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस और स्कोर कार्ड का रिकॉर्ड रखती हैं.

कांटेक्ट में खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने के पहले कम से कम लास्ट 5 मैचों का रिकॉर्ड जरूर देखें. उससे आपके खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अंदाजा लगाने में काफी सहूलियत मिलती है.

बैट्समैन और गेंदबाजों का रखें विशेष ख्याल

टीम बनाने के वाले बैट्समैन और गेंदबाजों को
सेलेक्ट करने में विशेष ख्याल रखें.
कहीं ऐसा ना हो कि मैच में आपका चुना गया बैट्समैन तो अच्छा रन बनाया और आपको प्वाइंट्स भी मिल गए, लेकिन दूसरी तरफ आपका ही गेंदबाज मैच में काफी रन लुटा दिया, और आप को मुंह की खानी पड़ी.

ऑलराउंडर को ना करें नजरअंदाज

उन्होंने बताया कि मैच में खिलाड़ियों को चुनने के पहले आप को ऑलराउंडर के बारे में जानकारी जुटाना बहुत जरूरी होता है.

कई बार ऐसा होता है कि कोई ऑलराउंडर मैच में अच्छा रन बनाकर विकेट भी ले लेता है, जिससे आपको काफी अच्छे पॉइंट्स मिल जाते हैं.

नियमित रूप से खेल समाचार जरूर पढ़ें.


जहां पर आपको प्रतिदिन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस और उनके बारे में छोटी-छोटी जानकारियां मिलती रहती है
जो आपको टीम बनाते समय काफी मददगार साबित होती हैं

भारत में dream11 आज का ईगो बन चुका है.


हर व्यक्ति एक बार पैसा लगाकर उसमें फंस जाता है.
और इस उम्मीद से कि मैं इस बार जीत ही जाऊंगा , लगातार आने वाले मैच में पैसा लगाते रहता है. और जानकारी और रिसर्च ना होने के कारण वह हजारों रुपए गँवा देता है.

ALSO READ THIS ARTICLES

Dream 11 Scam: रीवा के युवक को dream 11 में लगा 10 करोड़ का चूना , युवक पहुंचा कोर्ट/

Leave a Reply