रीवा

चोरी करने वाला बड़ा चोर गैंग पुलिस की गिरफ्त में, कुल 82 चोरियो का हुआ खुलासा

चोरी करने वाला बड़ा चोर गैंग पुलिस की गिरफ्त में कुल 82 चोरियो का हुआ खुलासा लाखों का मसरुका पुलिस ने किया बरामद

REWA News : रीवा अति पुलिस महानिदेशक के.पी. वैकाटेश्वर राव एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मिथलेश शुक्ला रीवा जोन के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल अनुविभागीय अधिकारी त्योथर समरजीत सिंह परिहार ,अनुविभागीय अधिकारी मनगवा कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपने अधीनस्थ थाना

की पुलिस टीम के साथ रीवा जिले में लगातार सेंधमारी कर बड़ी चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे बड़े गैंग को गिरफ्त में लेते हुए रीवा जिले के विभिन्न थानों के कुल 82 अपराधो का खुलासा किया है.

तथा खुलासा किए गए अपराधो में चोरी गया लाखों रुपए का मसरूका भी बरामद किया । दिनांक 08/09/2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि रीवा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में सेन्धमारी कर बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला चोर गैंग

थाना लौर क्षेत्र में आया हुआ है जो पूर्व में भी आस पास के थाना क्षेत्र में कई बड़ी चोरी , नकबजनी एवं सैन्धमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु तत्काल एसडीओपी त्योंथर एवं एसडीओपी मनगंवा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर दबिश दी गई जिसमें चोरों की गैंग गिरफ्त में आयी जो गैंग के सदस्यों से पूछताछ किया गया.

जिन्होंने मनगवा , मऊगंज , लौर , नईगढ़ी , शाहपुर , हनुमना , गढ़ एवं सोहागी थाना क्षेत्र में कुल 82 चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया जिनकी निशादेही पर निम्न थाना के अपराधों में लाखो रूपये के कुल 24 किलो 900 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं 400 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये है गैंग से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है । खुलासा किये गये अपराध थाना मनगवा कुल 16 अपराध , थाना मऊगंज कुल 21 अपराध , थाना लौर कुल 16 अपराध , थाना नईगढ़ी कुल 11 अपराध , थाना सोहागी- कुल 02 अपराध , थाना शाहपुर कुल 03 अपराध , थाना गढ़- कुल 11 अपराध , थाना हनुमना कुल 02 अपराध जप्त मसरुका 24 किलो 900 ग्राम चाँदी के जेवरात एवं 400 ग्राम सोने के जेवरात

गिरफ्तार आरोपी
1- शैलेन्द्र गौड़ पिता बिन्दुलाल गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी दुवंहा थाना सेमरिया
2- मनोज उर्फ तौलन गौड़ पिता कुल्ले उर्फ राहुल गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी सैदहा थाना गढ़
3- नाजुल उर्फ प्रिन्स गौड़ पिता राकेश गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी सेंदहा थाना गढ़
4- सनोज गौड़ पिता कुल्ले उर्फ राहुल गौड़ उम्र 18 वर्ष निवासी सेंदहा थाना गढ़
5- रविलाल गौड़ पिता कन्हैयालाल गोड उम्र 31 वर्ष निवासी रोझौही थाना गढ़
6- चंदन कोल पिता गोविन्द कोल उम्र 21 वर्ष निवासी बरहट थाना गढ़
7- रामसिया उर्फ छोटे पिता रामनरेश सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी सोनौरी थाना सोहागी
8- राहुल बैस पिता सुभाष चन्द्र बैस उम्र 23 वर्ष निवासी नारायणदास का पूरवा थाना झूसी जिला प्रयागराज उ.प्र

महत्वपूर्ण भूमिका उप पुलिस अधीक्षक समरजीत सिंह परिहार , निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल निरीक्षक के . पी . त्रिपाठी निरीक्षक श्वेता मौर्या , उप निरी . अरविन्द सिंह राठौर उप निरी . शैल यादव , उनि संजीव शर्मा उप निरी चैतन मर्सकोले , स.उ.नि. बृजभान सिहं स.उ.नि. महेन्द्र सिंह बागरी , सउनि मनलाल , आर 0476 संतोष डामर , आर विशाल सिहं सुधीर मौर्य , विजय वैश्य , अनूप सिहं कृष्ण प्रताप सिंह , मनोज यादव , बृजेन्द्र जायसवाल आशुतोष मिश्रा , विकर्ण सिंह , समर पटेल सुभाष चन्द्र शिव दुबे , कन्हैया सिह , दिवाकर सिंह , अखिल सिंह , आरक्षक सुभाष भारती एवं मानेद्र शर्मा की महत्वपूर्ण जानकारी

ALSO mp rewa :बजरंग दल के कार्य कर्ता ओं द्वारा किया गया चका जाम

Leave a Reply

Related Articles