Business Idea in hindi : कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, 90 हजार रूपये महीना होंगी कमाई
Business Idea: Start this business with low investment, earning 90 thousand rupees a month
हमेशा रहती है इन प्रॉडक्ट्स की डिमांड, होगी मोटी कमाई,
#Business Idea #Business Idea in Hindi, #How to start business, #business kaise shuru kare
Business Idea in Hindi : नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कुछ लोग सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं तो कुछ लोग अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं। लेकिन सही तरीका और बिजनेस का ज्ञान (Business Idea) ना होने के करण अक्सर ये सपना अधूरा ही रह जाता है। बिजनेस शुरू करने से पहले यह चिंता सताती है किस व्यापार कितना मुनाफा होगा। हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहा है जिसमें लागत कम लगती है और कमाई मोटी होती है। आप गाँव में हैं या शहर में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
यहाँ बात नमकीन के बिजनेस की हो रही है। नमकीन उन प्रोडक्टस में से एक है, जिनकी डिमांड हमेशा होती है। अब उदाहरण के लिए आप कोरोना लॉकडाउन ले लीजिए। लॉकडाउन में भी नमकीन की डिमांड नहीं घटी।
इस बिजनेस में कम निवेश पर बंपर मुनाफा होता है। शायद कोई ऐसा घर हो या कुछ ऐसे लोग हो जिनकी शुरुआत भारत में चाय के साथ बिना बिस्कुट और नमकीन के होती हो। भारत में नमकीन और बिस्कुट मिडिल क्लास परिवार की जीवनशैली का एक एहम हिस्सा है।
आपको नमकीन बनाने के लिए फ्रायर मशीन, सेव मेकिंग मशीन, मिक्सिंग मशीन, वेटिंग मशीन और पैकेजिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी। वहीं इस बिजनेस को सेटअप करने के लिए आपको 300 वर्ग से 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत होगी। फैक्ट्री सेट करने के लिए आपको सरकार से अनुमति लेनी होगी।
इस लिस्ट में एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, मसलन फूड लाइसेन्स और जीएसटी रजिस्ट्रेशन शामिल है। साथ ही आपको 5-8 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी लेना होगा। नमकीन बनाने के लिए आपंकों बेशन, तेल, नमक, मूंगफली के दाने, मूंग की दाल, मैड, मसाला और अन्य कई कच्चे माल की पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कम से कम 2-6 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। वहीं इस बिजनेस से आपको 20-30 फीसदी का मुनाफा होगा।
ALSO READ THIS ARTICLES
UP News: हिन्दू युवक की अल्पसंख्यको ने कर दी निर्मम हत्या, मुसलमान लड़की से प्यार करना पड़ा मंहगा!
MP Rewa News: पति गाँव की लड़की से करता था इश्क, पत्नी ने मना किया तो मिली लाश
#Business Idea, #Business, #business in hindi #businesses idea #moneycontrol, #money new update