रीवा

MP Rewa News : रीवा में आंगनवाड़ी में 8वीं पास बम्पर भर्ती, बिना परीक्षा मेरिट पर होगा सिलेक्शन

REWA Anganwadi Bharti 2022 : कर्मचारियों की कमी के चलते हो रही है भर्ती

MP Rewa News: 8th pass bumper recruitment in Anganwadi in Rewa, selection will be done on merit without examination (MP REWA NEWS , #REWA NEWS #REWA MADHYAPRADESH NEWS)

MP Rewa Aaganwadi Bharti 2022: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आगनबाडी के पदों में बंपर भर्ती आयोजित की गई है. मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों में भर्ती आयोजित की जा रही है.

मऊगंज जनपद में आंगनवाड़ी में ये पद रिक्त

कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में
रीवा जिले के मऊगंज जनपद अंतर्गत
नौढ़िया क्रमांक 1 में सहायिका 1 पद, घोरहा क्रमांक 2 में सहायिका 1 पद, तडौरा क्रमांक 1 में 1 पद,
बरहटा बस्ती मिनी में 1 पद
उमरी मिनी में 1 पद, सूजी में 1 कार्यकर्त्ता के रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की गयी है.

रीवा शहर में है ये पद रिक्त

जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका पद पर वार्ड क्रमांक 8 बोदाबाग क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 28 धोबिया टंकी क्रमांक 1 तथा वार्ड क्रमांक 14 गंगोत्री क्रमांक 3 में भर्ती की जाएगी। इन वार्डों में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 9 सितंबर को शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर दें। गरीबी रेखा के नीचे आने वाले आवेदक है तो उन्हे गरीबी रेखा राशन कार्ड की छाया प्रति भी आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी।

आंगनवाड़ी के रिक्त पदों पर निकली नई भर्ती, खैरा, गोरगांव, रायपुर कर्चु. में कार्यकर्ता व कपुरी, धवैया 291, भाटी क्रमांक एक तथा बरही में सहायिका की जगह

महिला एवं बाल विकास विभाग की रायपुर कर्चुलियान परियोजना क्रमांक एक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के चार पदों पर भर्ती की जाएगी।

क्या है वेतनमान



जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी के लिए की जा रही भर्ती में महिला पर्यवेक्षक को 20000, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 4000 से लेकर 8000 तक, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3000 से लेकर 6000 तथा आंगनवाड़ी हेल्पर को 2000 से लेकर 4000 मानदेय निर्धारित है।

बिना इंटरव्यू सीधी भर्ती होगी

आपको बता दें कि आगनबाडी के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती में संरक्षण की प्रक्रिया बेहद आसान है.
यहां पर कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

ALSO Rewa City: जानिए किस नदी के नाम पर पड़ा रीवा शहर का नाम?

केवल आठवीं पास दसवीं पास 12वीं, अभ्यर्थियों के मेरिट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा .

#REWA ANGANWADI BHARTI 2022, #REWA NEWS, #MP REWA NEWS ,

One Comment

Leave a Reply

Related Articles