महिला अग्निवीर भर्ती 2022: लड़कियों के पास सेना में जाने का सुनहरा अवसर, जानिए अंतिम तारीख
Mahila Agniveer Recruitment 2022: Girls have a golden opportunity to join the army, know the last date, no selection criteria and last date for apply
लड़कियां भी आप अभी नहीं रे योजना के तहत आर्मी में होंगी भर्ती, 7 सितंबर है आवेदन की अंतिम तिथि
MP Agniveer Yojna For Girl: agniveer rally bharti भारतीय सेना में जाने के लिए इच्छुक लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
जहां पर वह रजिस्ट्रेशन करके अग्निवीर योजना में भाग लेकर आर्मी में सिलेक्ट हो सकती हैं.
इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर रखी गई है.
#MP NEWS, #MP REWA NEWS, #REWA girl opportunity TO JOIN ARMI, #MAHILA AGNIVIR YOJNA,
रीवा जिले की लड़कियों के पास सेना में जाने का सुनहरा अवसर है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया गया कि भारतीय सेना द्वारा अग्निपथ योजना के तहत महिला अग्निवीरों की सैन्य पुलिस रैली भर्ती 19 से 22 अक्टूबर तक जबलपुर में आयोजित की जा रही है। कहा कि आवेदन की लास्ट डेट 7 सितंबर है। इस आवेदन को साढ़े 17 वर्ष से 23 साल की युवतियां अप्लाई कर सकती है।
Mahila agniveer Yojana 2022, Mahila agnimeele Yojana in Jabalpur., agniveer rally bharti for girl in Jabalpur, agniveer rally bharti in Jabalpur, agniveer rally bharti kahan per aayojit ho rahi hai, agniveer Yojana Mein Kaise Bhag le,
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा है कि महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए जांबाज बेटियों को प्रोत्साहित करें। जो बेटियां 7 सितम्बर तक भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन कराएं, उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग और लिखित परीक्षा के संबंध में उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। कहा कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मिलकर ट्रेनिंग के लिए विकासखंड स्तर पर व्यवस्था करें.
agniveer rally bharti in Jabalpur, Mahila agniveer rally bharti,
साथ ही जिला स्तर पर शिविर लगाया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग भर्ती के योग्य लड़कियों को उचित मार्गदर्शन दे। उन्हें अग्निपथ योजना से लाभान्वित कराएं। भर्ती का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में भी इसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी शेयर करें। क्योंकि गांव की लड़कियां फिजिकल ट्रेनिंग पाते ही सफलता के झंडे गाड़ देंगी। उनका रनिंग और लॉन्ग जंप सबसे शानदार होता है।
संभागीय सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पी गंगा ने बताया कि भर्ती रैली में 17 वर्ष 6 माह की आयु से लेकर 23 वर्ष की आयु तक की लड़कियां भाग ले सकती हैं। इसके लिए महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जबलपुर में आयोजित की जा रही है।
इसमें मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की पात्र युवतियां भाग ले सकती हैं। रैली के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए www.joineindia.nic.in पर 7 सितम्बर तक ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। इस संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नम्बर 0761-2607637 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि अग्निवीर रैली में पंजीयन कराने वाली लड़कियों को फिजिकल ट्रेनिंग देने के लिए विकासखंड स्तर पर व्यवस्था रहेगी। ट्रेनिंग से संबंधित वीडियो भी उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। संभाग की अधिक से अधिक बेटियां इसका लाभ ले सकें इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
ALSO READ THIS ARTICLES
MP Rewa Aaganwadi Bharti :ग्रामीण क्षेत्रों में निकली बम्फर भर्ती,27000 तक मिलेगा वेतनमान
MP News: भाई गया परदेश तो देवर ने भाभी को किया गर्भवती,हुआ फरार
Girls of Rewa district have a golden opportunity to join the army. The District Sainik Welfare Officer informed that under the Agneepath scheme, Army Police Rally recruitment of women Agniveers is being organized by the Indian Army from October 19 to 22 in Jabalpur. Said that the last date of application is 7th September. Girls of 17 and a half years to 23 years can apply for this application.
Collector Manoj Pushp has said that the brave daughters should be encouraged to recruit women Agniveers. Those daughters who register to participate in the recruitment rally by September 7 will be given proper guidance regarding physical training and written examination. Said that the District Sainik Welfare Officer and the District Sports and Youth Welfare Officer should together make arrangements for training at the block level.
Also, camps can be organized at the district level. Women and Child Development Department and Education Department should give proper guidance to the eligible girls for recruitment. Make them benefit from Agneepath scheme. Give wide publicity to the recruitment. Share as much information as possible in various social media groups as well. Because the girls of the village will set the flag of success as soon as they get physical training. His running and long jump are the best.
Divisional Sainik Welfare Officer (Retd) Lieutenant Colonel P Ganga told that girls from the age of 17 years, 6 months to 23 years can participate in the recruitment rally. For this, Women Military Police Recruitment Rally is being organized in Jabalpur from 19 October to 22 October.
Eligible girls from all the districts of Madhya Pradesh and Chhattisgarh can participate in this. To get specific information regarding the rally, online registration can be done on www.joinindia.nic.in till 7th September. To get other information in this regard, the phone number can be contacted on 0761-2607637.
Divisional Sports Officer MK Dholpuri said that arrangements would be made at the block level to provide physical training to the girls who had registered for the Agniveer rally. Videos related to training will also be made available to them. Efforts are being made continuously so that more and more daughters of the division can take advantage of this.
MP NEWS, #MP REWA NEWS TODAY, #REWA KI KHABAR, #REWA AGNIVIR RAILLY BHARTI,
Good morning