सीधी

शास्त्री नगर लहिया में हुआ फाग गीतों का भव्य आयोजन  

Sidhi News :17 दिनों से निरंतर हो रहा है जगह-जगह फाग गायन

 

Sidhi news : सीधी जिले में विगत 17 दिनों से जगह-जगह फाग गीतों का आयोजन अंगराग नाट्य एवं लोक साहित्य कला केंद्र लकोड़ा तथा उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक समिति के द्वारा सीधी-सिंगरौली जिले में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को शहर के शास्त्री नगर स्थित अखिलेश पाण्डेय के मकान में जिले के प्रशिद्ध लोकगायक नरेन्द्र बहादुर सिंह, कपिल तिवारी, रवीन्द्र तिवारी, हरिश्चन्द्र मिश्रा के द्वारा फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तो वहीं देश की सबसे छोटी लोकगायिका मान्या पाण्डेय के द्वारा होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

 

 

 

 

इस संबंध में विंध्य के प्रशिद्ध लोकगायक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि बघेलखण्ड क्षेत्र के गांव-गांव में अभी भी फाग गायन की परंपरा समृद्ध रूप में हैं। यहां फाग गाने वाले दल अभी भी अपनी प्रस्तुतियां देते हैं और होली के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाते हैं। यह परंपरा बची रहे एवं विविध फाग गीतों के प्रदर्शन, संकलन एवं उन्हे प्रकाश में लाने की दृष्टि से अंगराग नाट्य एवं लोक साहित्य कला केंद्र लकोड़ा तथा उत्थान सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक समिति सीधी के तत्वावधान में चुरहट, सीधी, सिंगरौली आदि जिलों में 21 दिवसीय फाग महोत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

 

Sidhi news

आयोजन के 17वें दिन दिनांक 23 मार्च 2024 को राजेंद्र कुमार पटेल के संयोजन में लहिया ग्राम में फगुआ जोहार कार्यक्रम हुआ। इस अवसर फाग गायक कलाकार के रूप में सुरेश पटेल, रामानुज पटेल, अरविंद कुमार पटेल, वृहस्पति पटेल, दीपू आदि कलाकारों ने बुंदेली, उचटा, डग्गा, राई, बैसवारा, लेजम आदि विविध फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई। आगामी 28 मार्च तक यह महोत्सव चुरहट, सिहावल, सीधी, सिंगरौली के कुल 21 लकोड़ा, चुरहट, मोहनिया, लहिया, लउआ, पोखरा, खोंचीपुर, पतुलखी, रोंदों, बरबँधा, ओबरहा, हथिनापुर, रामपुर, मुर्तिहा, गांधीग्राम, कोचिला, हरिहरपुर, अमरपुर, बरहई, रामनगर, आदि ग्रामों में आयोजित होगा। 21 दिवसीय फाग महोत्सव कार्यक्रम का प्रयोजन अखिलेश पाण्डेय, कमलेंद्र सिंह डब्बू एवं विजय सिंह लकोड़ा ने किया है। 21 दिवसीय फाग महोत्सव के 18वें दिन का कार्यक्रम लकोड़ा में होगा। उक्त फाग के आयोजन में ङ्क्षवध्य के प्रशिद्ध लोकगायक एवं फाग गीतों के रचचिता नरेन्द्र बहादुर ङ्क्षसह का महत्वपूर्ण योगदान है। वे स्थानीय कलाकारों को एकत्र कर फाग गीतों का आयोजन करा रहे हैं।

 

Rewa news : रीवा मे युवक ने  सिस्टमगीरी दिखाने केक से काटा केक,फँसा पुलिस की चंगुल मे

 

Leave a Reply

Related Articles